ईश्वरीय वरदान आपके नाम' कार्यक्रम 13 मार्च को
'ईश्वरीय वरदान आपके नाम' कार्यक्रम 13 मार्च को
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक दिवसीय 'ईश्वरीय वरदान आपके नाम' कार्यक्रम का आयोजन 13 मार्च को किया जाएगा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा और सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बीके सविता दीदी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 'ईश्वरीय वरदान आपके नाम' भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर चंडीगढ़ की वरिष्ठ राजयोग‌ शिक्षिका बीके राजयोगिनी कविता दीदी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगी, जबकि हल्का मुलाना के पूर्व विधायक चौ. राजबीर सिंह बराड़ा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि बराड़ा नगरपालिका चेयरपर्सन श्रीमती रिचा पाहवा, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक बंसल व स. हरजिंद्र सिंह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। बीके सविता दीदी ने बताया कि बराड़ा के मुख्य बाजार स्थित एक रिजोर्ट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में परमपिता परमात्मा की शिक्षाओं, साक्षात्कार व मिलन के बारे में बताया जाएगा और ईश्वरीय वरदान किस प्रकार सबके नाम हो सकता है, इस विषय पर भी प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 से 16 मार्च तक तीन दिवसीय ईश्वरीय अनुभूति मेडिटेशन शिविर का आयोजन भी किया जाएगा, जहां आपको ध्यान साधना व‌ राजयोग की शिक्षा दी जाएगी।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र