10 सूत्रीय लंबित मांगो को लेकर रविवार अवकाश के दिन अध्यापको ने मांगो के समर्थन में एकजुटता दिखाई।
खरगोन
10 सूत्रीय लंबित मांगो को लेकर रविवार अवकाश के दिन अध्यापको ने मांगो के समर्थन में एकजुटता दिखाई। अध्यापकों संवर्ग को अंशदायी पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू करने जैसी मांगो को मनवाने के लिये बड़ी संख्या में जिला पंचायत परिसर में इकट्ठा हुये। नारेबाजी करते हुये कलेक्ट्रट पहुचकर आजाद अधयापक संघ के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। संघ जिलाध्यक्ष ने  बताया कि 2006 से 2009 में नियुक्त अध्यापक शिक्षको की प्रथम क्रमोन्नति, वेतनमान, समयमान, वेतनमान के आदेश जारी किये जाय, वरिष्ठता का लाभ दिया जाय, सेवानिवृत्त होने वाले  अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी पुराने शिक्षक संवर्ग की भांति ग्रेजुएटी का लाभ दिया जाय, ग्रीनकार्ड की वेतन वृद्धि का लाभ, 2006 या उसके बाद नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति में सुधार करने, एक जुलाई 2018 से नवीन शिक्षक संवर्ग में शामिल होने से वंचित शेष सभी अध्यापक संवर्ग, संविदा शिक्षक वर्ग और गुरुजी संवर्ग की विभागीय जानकारी प्राप्त  कर नवीन शिक्षा वर्ग में शामिल किया जाय जैसी मांगो को लेकर लम्बे समय से धरना, ज्ञापन, रैली जैसे प्रदर्शन कर रहे है। हमारी मामग है कि सरकार उनकी जायज मांगो को मानकर इनका लाभ दे।
सी मांगे शामिल है।
खरगोन से अजय जैन की खास खबर