1 मई को मनाया जाएगा भगवान परशुराम का जन्म दिवस
1 मई को मनाया जाएगा भगवान परशुराम का जन्म दिवस बराड़ा(जयबीर राणा थंबड़)आज बराड़ा आस्था रेस्टोरेंट में भगवान परशुराम सेवा समिति की बैठक का आयोजन समिति प्रधान सरपंच जमाल माजरा मोहित शर्मा जी की अध्यक्षता में किया गया बैठक के उपरांत प्रेस प्रवक्ता प्रिंस बक्शी ने बताया कि समिति के पदाधिकारियों ने 1 मई 2022 को भगवान परशुराम जन्मोत्सव को धूमधाम से बनाने पर विचार विमर्श किया गया तथा वही भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की श्रृंखला में प्रत्येक गांव में हवन यज्ञ करवाने का संकल्प लिया इस बैठक में सरपंच मोहित शर्मा जुगनू शासन बराड़ा पवन पराशर अधोई प्रिंस बक्शी प्रेस सचिव बराड़ा हरीश शर्मा राजेंद्र शर्मा रैना परमजीत सिंह शासन मौजूद रहे