रीट लीक मामले में RLP ने किया प्रदर्शन
*रीट लीक मामले में RLP ने किया प्रदर्शन:*
*एग्जाम रद्द व सीबीआई जांच की मांग, जमकर नारेबाजी; सीएम को पुतला फूंका..!!*

बाड़मेर से संवाददाता वागा राम बोस की रिपोर्ट

*बाड़मेर.. जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते लोग..!!*
राजस्थान के बहुचर्चित रीट नकल प्रकरण को लेकर सोमवार को RLP ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। सीएम अशोक गहलोत का पुतला फूंका। आरएलपी ने रीट एग्जाम को रद्द करने व सीबीआई जांच की मांग की है। राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एडीएम को दिया।

जिला मुख्यालय पर आरएलपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता महावीर पार्क में एकत्रित हुए। वहां से उन्होंने रैली निकालकर जिला कलेक्टर तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे। कलेक्ट्रेट के बाहर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट गेट पर आरएलपी कार्यकर्ता अंदर जाने के लिए पुलिस से आमने-सामने हो गए। आरएलपी कार्यकर्ता बाद में अंदर जाकर जमकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है।

आरएलपी प्रदेश महामंत्री उमेदाराम बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल पेपर लीक मामले को लेकर संसद तक मुद्दा उठा रहे है। रीट एग्जाम में आज दिन तक सबसे बड़ा घोटाला है। युवाओं की मांग है कि यह रीट एग्जाम भर्ती रद्द होनी चाहिए। सीबीआई से जांच होनी चाहिए। इस रीट नकल मामले में दोषी है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मेहनत करने वाले युवाओं के साथ कुठाराघात न हो इसके लिए आरएलपी ने आज प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया है।

आरएलपी नेता गजेंद्रसिह के मुताबिक रीट एग्जाम में पेपर लीक मामले में बेरोजगारों व युवाओं में जबरदस्त आक्रोश है। रीट भर्ती 2021 एग्जाम पूर्णतया रद्द की जाए। जो भी इसमें दोषी पाए जाते है उनकी संपतियां जब्त करके उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। सरकार को आगे भी नकल को रोकने के लिए कानून बनाना चाहिए।
Popular posts
पं0 गोविन्द प्रसाद नौटियाल पत्रकार सम्मान से सम्मानित होगे वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट*
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
जिलाधिकारी ने की जिला स्वच्छता समिति की बैठक
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक
चित्र