लोकसभा में गूंजा REET धांधली का मुद्दा, बेनीवाल ने परीक्षा रद्द कर सीबीआई जांच की उठाई मांग
*लोकसभा में गूंजा REET धांधली का मुद्दा, बेनीवाल ने परीक्षा रद्द कर सीबीआई जांच की उठाई मांग:*

परेऊ बाड़मेर से संवाददाता वागा राम बोस की रिपोर्ट


REET धांधली में SOG के खुलासे के बाद सियासत गर्म, अब REET धांधली का मामला गूंजा लोकसभा में भी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, REET धांधली के बारे में लोकसभा में दी जानकारी, भर्ती रद्द कर सीबीआई जांच करवाने की उठाई मांग, लोकसभा के प्रश्नकाल में उठा मामला, हनुमान बेनीवाल मांग की तख्ती लेकर पहुंचे सदन के वैल में, RLP की ओर से इस मामले को लेकर पहले भी किया गया था प्रदर्शन, जिलास्तर पर धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा था ज्ञापन, पिछले साल 26 सितंबर को हुई थी रीट परीक्षा, इस परीक्षा में 26 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल, परीक्षा का पेपर लीक होने की खबरों के बाद राज्य सरकार ने SOG को सौंपी थी जांच, SOG की जांच में खुलासा हुआ है कि जयपुर के शिक्षा संकुल से हुआ था आउट, 1 करोड़ 22 लाख में हुआ था सौदा, SOG मामले में 35 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी, बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली को किया जा चुका है बर्खास्त।