बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
बगडोना व्यापारी संघ सहित सारणी नगर पालिका क्षेत्र के सभी व्यापारी संघ ने एकजुट होकर एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी जिसकी एक ब्रांच बगडोना में पहले से ही है। उसकी दूसरी ब्रांच जिसमें किराना सहित अन्य व्यावसाय होना है। क्षेत्र में आने से पहले ही विरोध शुरू हो गया है। सारणी बचाओ संघर्ष समिति एवं सतपुड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरविंद सोनी ने बताया की बगडोना सहित शोभापुर पाथाखेड़ा एवं सारणी के व्यापारी की स्थितियां पहले से ही बहुत खराब है इन परिस्थितियों में किसी मल्टीनेशनल कंपनी का यहां आकर व्यापार करना यहां के स्थानीय व्यापारियों के जख्मों पर नमक मलने जैसा है।
यहां के व्यापारी संयुक्त रूप से एकजुट होकर क्षेत्र को बचाने के लिए कई कवायद कर रहे हैं और जनप्रतिनिधियों सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री तक इस विषय को लेकर गुहार लगा चुके हैं। इस संबंध में क्षेत्र के व्यापारियों ने पूर्व में संयुक्त रूप से 1 दिन के लिए मार्केट पूरी तरह बंद भी रखा था इस बंद से व्यापारियों का दर्द स्पष्ट रूप से प्रशासन के सामने आ गया। उक्त घटनाक्रम के पश्चात किराने के व्यापार को लेकर मल्टीनेशनल कंपनी का क्षेत्र में प्रवेश करना बिल्कुल ठीक नहीं है। अगर इस पर प्रतिबंध नहीं लगा तो क्षेत्र के सभी व्यापारी संघ संयुक्त रूप से इसका विरोध करेंगे। व्यापारियों के इस विरोध प्रदर्शन के लिए उन्होंने व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजू बत्रा शोभापुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजू हारोड़े एवं सतपुड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरविंद सोनी सहितसभी प्रमुख व्यापारियों ने योजना बना ली है l