उम्मीद फाउंडेशन ने जरूरतमंद कन्या के विवाह में मदद पहुंचा किया सपनों को किया साकार
उम्मीद फाउंडेशन ने जरूरतमंद कन्या के विवाह में मदद पहुंचा किया सपनों को किया साकार
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। आज उम्मीद फाउंडेशन समाजसेवी संस्था ने उपमंडल बराड़ा के गांव बिकमपुर में एक बिना मां बाप की बच्ची के विवाह में मदद पहुंचा कर उसके सपनों को साकार किया। बकौल गांववासी उम्मीद फाउंडेशन ने कन्या की खुशियों में चार चांद लगा दिए। जहां गांववासियों व संबंधी-रिश्तेदारों ने गांव की बेटी के विवाह में अपनी ओर से संभव सहायता उपलब्ध कराई, वहीं उम्मीद फाउंडेशन के प्रधान मनप्रीत सिंह, पवित्र दास व अन्य साथियों ने फाउंडेशन की ओर से उम्मीद फाउंडेशन द्वारा  11 हजार की एफडी, फ्रिज, 32 ईंची एलईडी, वाशिंग मशीन, कूलर, सोफा सैट, अलमारी, डिनर सैट, पंखा, चांदी की झांझरो का जोड़ा, मिक्सी, प्रैस, होट केस, पांच सूट, चादरों का जोड़ा सहित कई तरह का दैनिक जीवन में उपयोग होने वाला सामान देकर एक सुकन्या के सपनों को साकार किया। उम्मीद फाउंडेशन ने आज एक जरूरतमंद परिवार की बेटी को घरेलू सामान उपलब्ध कराकर मानवता धर्म निभाने और इंसानियत के काम आने का उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
गांव बिकमपुर निवासी दीपा ने बताया कि गांव के ही साहब सिंह और अंगूरी देवी का देहांत बहुत समय पहले ही हो गया था और उनकी दो संतानों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी गांव वालों और सगे-संबंधियों पर आ पड़ी। परिवार की मुफलिसी व आर्थिक तंगी के चलते जैसे घरों में काम-काज कर जीवन यापन हो रहा था। उम्र चढ़ने के बाद सगे संबंधियों को बिना मां बाप की बच्ची के विवाह की चिंता सताने लगी। एक अच्छा परिवार मिलने का तनाव और दूसरा अच्छे सम्मान पूर्वक विवाह करने का तनाव। ऐसे में समाज के एक आसभरी आवाज बराड़ा की समाजसेवी संस्था उम्मीद फाउंडेशन तक पहुंची, जिन्होंने मात्र एक दिन के शॉर्ट नोटिस पर जरूरतमंद परिवार की कन्या के विवाह में मदद करने का संकल्प उठाया और आज उम्मीद फाउंडेशन द्वारा 11 हजार की एफडी, फ्रिज, 32 ईंची एलईडी, वाशिंग मशीन, कूलर, सोफा सैट,  अलमारी, डिनर सैट, पंखा, चांदी की झांझरो का जोड़ा, मिक्सी, प्रैस, होट केस, पांच सूट, चादरों का जोड़ा सहित कई तरह का दैनिक जीवन में उपयोग होने वाला सामान देकर एक सुकन्या के सपनों को साकार किया।
इस अवसर पर गांव बिकमपुर में ग्रंथी भूपेंद्र सिंह ने अरदास कर सारा सामान कन्या को सुपूर्द किया और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उम्मीद फाउंडेशन के प्रधान मनप्रीत सिंह, पवित्र दास ने कन्या के विवाह में मदद पहुंचाने वाले सभी सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा कि उम्मीद फाउंडेशन ने आज एक जरूरतमंद परिवार की बच्ची के विवाह में मदद पहुंचाने का जो संकल्प लिया उसका उद्देश्य केवल यही है कि आज बाबुल के वेहड़े से रूखसत हो रही कन्या के मन में यह बात न रहे कि अगर आज मेरे मां बाप जीवित होते तो मेरा विवाह कितने साजों सामान के साथ करते। मनप्रीत सिंह ने कहा कि उम्मीद फाउंडेशन कभी भी विवाह जैसे कार्यों को करवाने के पक्षधर नहीं रही है, परन्तु जब बात वास्तविक जरूरतमंद की सेवा की हो तो उम्मीद फाउंडेशन सबकी उम्मीद पूरी करने में बढ़ चढ़ कर सहयोग करती है।
मनप्रीत सिंह ने बताया कि कन्या के विवाह में
विकास अग्रवाल ने फ्रिज, पंकज राणा ने वाशिंग मशीन, श्रीपाल जैन‌ मुलाना ने अलमारी, मोंटी यूएसए ने एलईडी व नीलम ठाकुर ने सोफा सैट की सेवा पहुंचाकर उम्मीद फाउंडेशन की मुहिम में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर अमन टर्बन, अमरिक सिंह मुल्तानी, गगन चहल, अमन चहल, भूपेंद्र सिंह, रजनीश कालड़ा, बलविंदर सिंह, अमन बजाज, विश्वास सैनी, जगदीप, दलविंदर सिंह, गुरभेज सिंह सहित कईं गांववासी उपस्थित रहे।