*शौभाला जेतमाल और रेवाली सब स्टेशन का कार्य पूर्ण*
*शौभाला जेतमाल और रेवाली सब स्टेशन का कार्य पूर्ण*

*नए सब स्टेशन निर्माण से क्षेत्र के हजारों कृषि,*

*घरेलू उपभोक्ताओं को रबी की सीजन मंे गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति होगी*

संवाददाता वागा राम बोस की रिपोर्ट

बाड़मेर, 03 फरवरी। जिले के उपखण्ड चौहटन मंे शौभाला जेतमाल एवं बायतु उपखण्ड में रेवाली मंे दो नए 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण होने से हजारों कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं कोे गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी।
जोधपुर डिस्कॉम, बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि बाड़मेर जिले में चौहटन उपखण्ड के अधीन स्वीकृत शौभाला जेतमाल एवं बायतु उपखण्ड मंे रेवाली गांव मंे 33/11 केवी के सब स्टेशन स्वीकृत हो रखे थे। इनके कार्यादेश होने के बाद कार्य की प्राथमिकता के मद्देनजर संविदाकार से सामंजस्य स्थापित कर पूर्ण सामग्री उपलब्ध करवाकर पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगाकर यह कार्य पूर्ण कर दोनों सब स्टेशनों पर 3.15 एमवीए क्षमता के पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति चालू की गई। उक्त सब स्टेशन के शुरू होने से हजारों कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति मिल पाएगी।
*3700 उपभोक्ता को मिलेगा लाभ*
अधीक्षण अभियंता बाड़मेर ने बताया कि चौहटन उपखण्ड मंे शौभाला जेतमाल मंे 33/11 केवी निर्माण से शौभाला, केलनोर, नवातला, भोजारिया, नवातला गांवों के करीब 2600 घरेलू एवं 10 कृषि उपभोक्ता तथा बायतु उपखण्ड के रेवाली मंे 33/11 केवी सब स्टेशन निर्माण से सिंगोड़िया, रेवाली, रतनाली नाडी गांवों के कृषि के 200 एवं घरेलू 900 उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति मिल पाएगी एवं ओवरलोड पर आने वाली ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी।