किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री कमल पटेल ने 23 फरवरी को विकासखंड सिवनी मालवा में स्थित किसान ज्ञान केंद्र का लोकार्पण किया गया l इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा श्री दर्शन सिंह चौधरी,जिला पंचायत सदस्य श्री बबलू भाई तथा जिले के अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थिति रहे। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री पटेल द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री पटेल द्वारा किसान ज्ञान केंद्र की उपयोगिता से किसानों को अवगत कराया साथ ही विभागीय योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन में किसान ज्ञान केंद्र की भूमिका के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बेहतर फसल प्रबंधन एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने में कृषि विज्ञान केंद्र उपयोगी साबित होंगे।
मंत्री श्री पटेल द्वारा किसानों को बताया गया कि पिछली बार चना उपार्जन नीति में बदलाव से किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी अधिक मूल्य पर किसानों द्वारा मंडी में चना विक्रय किया गया इसके अलावा किसानों का चना उपार्जन भी 1 माह पूर्व कराया गयाl
मंत्री श्री पटेल द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए जैविक खेती अपनाने से खेती में होने वाली उन्नति के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जैविक खेती अर्थात गोवंश आधारित खेती करने से जहां एक और गोवंश संरक्षण कार्य होगा वहीं दूसरी ओर भूमि की उर्वरा शक्ति भी बेहतर होगी इसके अलावा मानव स्वास्थ्य भी उत्तम बना रहेगा l
कार्यक्रम में उपस्थित श्री दर्शन सिंह चौधरी प्रदेश द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष शासन द्वारा मूंग उपार्जन कार्य से किसानों की आय बड़ी है। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों को प्रदाय क्षतिपूर्ति राशि भी मध्य प्रदेश की कृषि की तस्वीर बदलने में अत्यंत उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री श्री पटेल प्रदेश में कृषि को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।