मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखकर कैलाश चौधरी ने दोहराई बजट में बालोतरा को जिला घोषित करने की पुरानी मांग
*मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखकर कैलाश चौधरी ने दोहराई बजट में बालोतरा को जिला घोषित करने की पुरानी मांग*

बुधवार को जारी होने वाले प्रादेशिक बजट में बालोतरा को अलग जिला बनाने की मांग को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी ने लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र 

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोट 


बालोतरा/बाड़मेर/जयपुर/दिल्ली

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी ने बुधवार को जारी होने वाले प्रादेशिक बजट में बालोतरा को अलग जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा। पत्र के माध्यम से केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पिछले तीन दशक से स्थानीय आमजन की ओर से बालोतरा को अलग जिला बनाने को लेकर वाजिब मांग की जा रही है, अतः बुधवार को जारी होने वाले प्रादेशिक बजट में इस मांग को स्वीकृति प्रदान करके घोषणा करें। 

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि हर बजट से पूर्व बालोतरा के जिला बनने की उम्मीद होती है, लेकिन घोषणा नहीं होने से आमजन को निराशा हाथ लगती है। कई इलाकों की दूरी बाड़मेर मुख्यालय से अधिक होने पर उनको आने-जाने में परेशानी होती है। बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर जिला मुख्यालय एवं बालोतरा शहर के बीच 100 किलोमीटर से अधिक की भौगोलिक दूरी है जिसे स्थानीय आमजन को कामकाज की दृष्टि से आवागमन की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा भी जनसंख्या, क्षेत्रफल, दूरी, उद्योग एवं अन्य सुविधाओं सहित हर नजरिये से बालोतरा जिला बनने की दौड़ में सबसे प्रबल दावेदार है। क्षेत्र के वाशिंदे वर्षों से बालोतरा को जिला बनाने की मांग करते रहे हैं। अतः इस बार के बजट में यह मांग हर हाल में पूरी होनी ही चाहिए।

अलग जिला घोषित होने से उद्योग विकास को मिलेगा बढ़ावा : केंद्रीय मंत्री एवं बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी ने बालोतरा को अलग जिला बनाने की मांग को वाजिब ठहराते हुए कहा कि बाड़मेर जिला क्षेत्रफल के हिसाब से बहुत बड़े भूभाग में फैला हुआ है, अतः कानून व्यवस्था के हिसाब से भी अब बालोतरा को जिला बनाया जाना जरूरी है। ओद्यौगिक विकास के साथ बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए बालोतरा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय होना जरूरी है। कैलाश चौधरी ने कहा कि अलग जिला घोषित करने से बालोतरा का ओद्यौगिक विकास होगा। यहां रिफाइनरी का निर्माण होने से इंडस्ट्री हब बन रहा है। बालोतरा के जिला बनने पर यहां के पॉपलीन उद्योग सहित सभी उद्योगों के जरिए रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और यह राजस्थान का सर्वाधिक इन्वेस्ट वाला जिला भीलवाड़ा की तरह बन सकता है।