प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में पलीता

 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में पलीता



लोकेशन ।कन्नोद


मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना देवास  क्रियान्वयन ईकाई क्रमांक-2 विधानसभा क्षेत्र बागली लोकसभा क्षेत्र खण्डवा के अंतर्गत कांटाफोड़ से डोंगली(व्हाया) जिनवानी मार्ग जिसकी लंबाई 13.550 कि.मी. लागत राशि 885.02 लाख है इस सड़क मार्ग निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसमे अभी पुल पुलियाओं का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है देवास जिले के सुदूर गाँव डोंगली जो कि आदिवासी कस्बा भोले भाले लोग इस कार्य पर कुछ नहीं बोल रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि जिन पुलियाओं की गुणवत्ता में भारी कमी दिख रही हैं ना तो रेत की क्वॉलिटी दिखी ना गिट्टी की सीमेंट की बात की जाए तो यह सब फ़ुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं सड़क के किनारे लगाए गए सीमेंट के पोल अभी से टूट कर गिर रहे हैं यह तो सही मायनों में स्टीमेट, नक्शो तकनीकी स्वीकृति, प्रशासकिय स्वीकृति दिशा निर्देशों शर्तो गाइड लाइनों के अनुसार उच्च स्तरीय जांच सैम्पल की जांच से सड़क निर्माण कार्य मे किये जा रहे घट्टिया निर्माण का खुलासा हो सकता है  ज्ञात हो कुछ दिन पूर्व ही खण्डवा लोकसभा क्षेत्र सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी द्वारा भूमिपूजन किया गया लेकिन इसकी शुरुआती गुणवत्ता का निरीक्षण भूल गए मगर सांसद महोदय, द्वारा समीक्षा बैठक में तीनों नगर पंचायतो में अधिकारियों व कर्मचारियों की जमकर क्लास ली ओर आर्थिक अनियमितताओ पर उचित  कार्यवाही का आश्वासन दिया 


कन्नौद ।से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट