खरगोन।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल जनपद पंचायत महेश्वर के ग्राम आशापुर अनुसूचित जाति बालक छात्रवास पहुंचे यहाँ परंपरागत आदिवासी नृत्य के साथ छात्रवास अधिक्षक बल्देव सिंह रावत के मार्गदर्शन में छात्रवास के बालकों ने तीर कमान और पुष्पगुच्छ भेट करके महामहिम का स्वागत किया।
बता दे राज्यपाल पटेल ने बल्देव सिंह रावत और बच्चों से 25 मिनट तक चर्चा की वही आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबन्धक और विकासखंड समन्वयक के नेतृव में स्वयं सहायता की महिलाओं द्वारा लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया जिसमें मुख्य रूप से पोषण वाटिका, शिवलिंग निर्माण, हाथकरघा से बनी महेश्वरी साडीयां, चूड़ी एवं मनिहारी उत्पाद के साथ आजीविका मिशन की गतिविधियों की सराहना की और बैंक बीसी से उनके बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी ली।
खरगोन से अजय जैन की खास खबर