नेहरू युवा केंद्र ने कराया फिट इंडिया एवं सकारात्मक जीवन शैली प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
नेहरू युवा केंद्र ने कराया फिट इंडिया एवं सकारात्मक जीवन शैली प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

 जसराना क्षेत्र के ब्लॉक एका में नेहरू युवा केंद्र फिरोजाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र फिरोजाबाद के जिला युवा अधिकारी श्रीमान मनीष चंद्र चौधरी जी के निर्देशानुसार विकासखंड एका के एनवाईवी कृष्ण कुमार एवं मोनू कुमार ने ब्लॉक परिसर एका में "आजादी के अमृत महोत्सव" के अंतर्गत "फिट इंडिया"के तहत "मानसिक एवं स्वास्थ्य सकारात्मक जीवन शैली" प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया जिसमें मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी श्रीमान श्री प्रकाश लवानिया जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें विभिन्न विभागों से आकर वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें जिसमें नशा मुक्ति केंद्र से सोशल ऑडिटर सुबोध कुमार यादव स्वच्छ भारत मिशन से बृजेश यादव (एसबीएम) स्वास्थ्य विभाग से डॉ गौरव कुमार डॉ प्रतिभा सिंह डॉ शिवानी, वीएमएम से मधु सिंह जी एडीओ आईएसबी दुर्गेंद्र  कुमार जी पंचायत सचिव प्रवेंद्र यादव नेहरू युवा केंद्र फिरोजाबाद से  जिला युवा अधिकारी श्री मनीष चंद्र चौधरी जी एन वाई वी प्रियंक जैन अजय कुमार यादव प्रेमवीर सिंह राहुल यादव दुर्ग विजय सिंह एवं प्रतिभागी लोग शामिल रहे। 

रिपोर्ट कैलाश राजपूत