उपायुक्त के निर्देशानुसार संयुक्त रूप से मनाया विश्व सामाजिक न्याय दिवस
उपायुक्त के निर्देशानुसार संयुक्त रूप से मनाया विश्व सामाजिक न्याय दिवस

अम्बाला, 21 फरवरी, (जयबीर राणा थंबड़)।  
उपायुक्त एवं प्रधान जिला रैडक्रास सोसायटी विक्रम सिंह व मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एंव सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा0 सुखदा प्रीतम के निर्देशानुसार संयुक्त रूप से विधिक सेवा प्राधिकरण, समाज कल्याण विभाग व जिला रैडक्रास सोसाईटी, अम्बाला द्वारा वरिष्ठ जनों के साथ जीवन धारा, वरिष्ठ नागरिक सदन, मथुरा नगरी, अम्बाला शहर में विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया गया।
जिला विधिक प्राधिकरण से आये हुये धन्जयधर व बलबीर सिंह ने बजुर्गो को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया और अगवत करवाया कि यदि किसी बुजुर्ग को उसके पुत्र या वारिस उसके खर्चा प्रदान नही करते या उनकी सम्मति पर नाजायज तौर पर काबिज है तो उसके लिये विधिक प्राधिकरण द्वारा लीगल सहायता निशु:ल्क प्रदान की जाती है, जिसके लिये सचिव रैडक्रास के माध्यम से या सीधे तौर पर प्रार्थना पत्र दिया जा सकता है। प्राधिकरण के पैनल पर नियुक्त वकीलों के माध्यम से उक्त केसों की पैरवी निशु:ल्क की जाती है।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण विभाग अम्बाला से आये हुये पदाधिकारियों तरसेम कुमार व हिमांशु ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को सम्बोधित करते हुये अवगत करवाया कि वैश्विक स्तर पर 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसकी शुरूआत 2009 में हुई थी। तब से हर साल समाज को दीमक की तरह खोखला बनाने वाली कुरतियों, भेदभाव और असमानता समाप्त करने के सामूहिक प्रयास के प्रतीक के रूप में इसे मनाया जाता है। इसी कड़ी के तहत उन्होंनें समाज कल्याण विभाग द्वारा बुर्जगों के लिये व अन्य स्कीमों जिन्में बुढ़ापा पैंशन, विधवा पैशन, कन्यानदान योजना, दिव्यांगजनों के लिये पैंशन, तेजाब पीडि़तों को सहायता प्रदान करना इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होनें कहा कि यदि किसी भी बुर्जग की किसी कारणवश बुढ़ापा पैंशन ना लगी हो तो उस बारे वह तुरंत कार्यवाही अमल में लायेंगे। इस अवसर पर रूमाल कौर, तहसील कल्याण अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक सदन में रह रहे बुर्जगों को यदि किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत है, तो वह उसके लिये हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर विजय लक्ष्मी, सचिव, रैडक्रास अम्बाला के निर्देशानुसार जिला प्रशिक्षण अधिकारी हरमेश चन्द द्वारा आये हुये अधिकारियों व अतिथियेां को स्वागत किया गया और अवगत करवाया कि रैडक्रास सोसाईटी, अम्बाला द्वारा उक्त सदन में रह रहे लगभग 25 बुजर्ग आवासीय सुविधा का लाभ उठा रहे है। प्रत्येक सप्ताह मैडिकल निरिक्षण स्वास्थ्य विभाग, अम्बाला के सहयोग से करवाया जाता है। इसके साथ-2 विभाग द्वारा सदन में सुपरवाईजर, कुक, हैल्पर व सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया हुआ है, जोकि दिनचर्या के कार्यो में बर्जुगों की मदद करते है। उन्होनें अवगत करवाया कि सदन में बजुर्गों के लिये टी.वी., समाचार पत्रों व लाईब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध है और संस्था द्वारा बुर्जगों को जरूरत अनुसार यथासंभव सहायता प्रदान की जाती है। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय से जगबीर, अजय, रोहित व सुनीता, वार्डन, नफे चंद, कुक सहित अन्य अधिकारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। बजुगों ने आये हुये अतिथियों को धन्यवाद किया।