विवेक वाणी संघ में बसंत पंचमी पर्व पर हुई मां सरस्वती पूजा।
विवेक वाणी संघ में बसंत पंचमी पर्व पर हुई मां सरस्वती पूजा।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

बसंत पंचमी पावन पर्व के अवसर पर विवेक वाणी संघ शोभापुर कॉलोनी में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। बंगाली समाज के द्वारा कई सालो से बसंत पंचमी पर यह आयोजन करते आ रहा है ।शोभापुर कॉलोनी में रहने वाले लगभग 180 बंगाली परिवार एवं उत्तर भारतीय लोगों के द्वारा इस अवसर पर मां सरस्वती को पूजा जाता है। इस अवसर पर सभी घरों के बच्चे उपवास कर सरस्वती मां के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर अपना उपवास मंदिर मे खिचड़ी प्रसाद के साथ खोलते हैं। संस्था के अध्यक्ष प्रफुल्ल सरदार ने बताया कि बांग्ला समाज प्राचीन काल से बसंत उत्सव को मां सरस्वती की पूजन करते हैं। इस पूजा का उत्साह हर घर में रहता है। इस दिन सभी लोग मंदिर में ही उपस्थित होकर मां के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर अपना उपवास मंदिर में खिचड़ी प्रसाद के साथ खोलते हैं ।विवेक वानी संघ इसी परंपरा का निर्वाह करते आ रही है। संस्था के सांस्कृतिक सचिव सुधा चंद्रा ने कहा कि यहां हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इस तरह हम भारतीय संस्कृति को जीवित रख पाए हैं। बांग्ला संस्कृति के अनुसार बसंत उत्सव में ठाकुर रविंद्रनाथ टैगोर ने अपनी कविताओं में उल्लेखित किया है कि इस दिन लेखनी पूजा करने से नवागत विद्यार्थियों मैं विद्या अध्यन का रुझान ज्यादा रहता है। इसलिए इस दिन छोटे बच्चों को मां सरस्वती के सामने लेखनी पूजा भी कराई जाती है। प्रकृति के दृष्टिकोण से भी बसंत ऋतु प्रकृति की सुन्दरता का वर्णन करती हैं। इसलिए इस दिन को उत्साह के साथ त्योहार के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम को विवेकवानी संघ में सफल संचालित करने में मुख्य रूप से संजीवन शाह, सुब्रतो बेन, शंकर मंडल खगेन मिस्त्री, परिमल मजूमदार, सुशांत हालदार, जगदीश मंडल संजय राय, श्रीमती कुसुम सरदार, श्रीमती अर्चना चंद्रा, श्रीमती संध्या मंडल, श्रीमती रीना मिस्त्री ,श्रीमती नीलिमा मशीद, श्रीमती विभा राय ,श्रीमती रिनी शाह ,सहित अनेक समाज के सहयोगीयों के मेहनत के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाता है।