हर खेत स्वस्थ खेत स्कीम के अंतर्गत मिट्टी की जॉंच करवा कर पैदावार में करें बढ़ोतरी - डा. गिरीश नागपाल
अम्बाला, 24 फरवरी, (जयबीर राणा थंबड़) हरियाणा सरकार के द्वारा हर खेत स्वस्थ खेत स्कीम चलाई जा रही है जिसके तहत हर खेत की मिट्टी की जॉंच की जाएगी। इस कार्य को पूर्ण करने हेतू गॉंव में किसान सहायकों का चयन किया जाएगा। इस दिशा में कृषि तथा किसान कल्याण विभाग ने इस स्कीम पर कार्य शुरू कर दिया है। कृषि विभाग, अम्बाला के उप निदेशक डा0 गिरिश नागपाल ने बताया कि किसानों को मृदा स्वास्थय के आधार पर ही किसानों को उर्वरकों का प्रयोग करना चाहिए। एक किसान सहायक के द्वारा 200 सैम्पल लिए जाएंगें। जमीन में लगातार रसायनिक खादों का प्रयोग और सघन फसल चक्र के कारण पौषक तत्वों की कमी होती जा रही है। मिट्टी की जॉंच करके खादों व तत्वों का उपयोग करके हम हमारी जमीन को उपजाउ बना सकते हैं और यह सब मिट्टी की जॉंच पर निर्भर है।
भूमि की उर्वरक शक्ति बढ़ाने के लिए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा ढैंचा उपलब्ध किया जायेगा। यह बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध होगा। गेंहॅू की कटाई के तुरंत बाद किसान खाली खेतों में इसकी बिजाई कर सकेंगे और धान की रोपाई से पहले खेत में ढैंचे की जुताई करने से हरी खाद की आपूर्ति हो सकेगी। ढैंचा 16 पौषक तत्वों की आपूर्ति के लिए पर्याप्त है। ढैंचा से सूक्ष्म जीवों की संख्या एवं क्रियाशीलता बढ़ती है तथा मृदा की उर्वरा शक्ति एवं उत्पादन क्षमता भी बढ़ाता है व मृदा जनित रोगों में भी कमी आती है। इसके प्रयोग से रासायनिक उर्वरकों का उपयोग कम होता है जिससे किसान को बचत होती है। किसान भाई ढैंचे का उपयोग करके अपनी जमीन की उर्वरता तथा अनाज की गुणवता में बढ़ोतरी करें।