बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
विगत दिनों इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में संचालित स्पा में भाजयुमो के तीन पदाधिकारी संदिग्ध अवस्था में सेक्स रैकेट में पकड़े गए। भाजयुमो पदाधिकारियों के इस कृत्य ने मध्यप्रदेश का नाम पूरे देश में झुकाया है। जिसके विरोध में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश अनुसार सभी जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन करना निर्धारित किया गया था जिसमें ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हेमंत धोटे के नेतृत्व मे ब्लॉक युवा कांग्रेस सारणी के कार्यकर्ताओं ने भी भाजयुमो पदाधिकारियों के कृत्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन किया गया। हेमंत धोटे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया कृत्य घोर निंदनीय हैं, भाजपा ऐसे चरित्रहीन लोगो को शह देना बंद करें । कांग्रेस आईटी एंव सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष भूषण कांति, युवा नेता नरेंद्र वाडीवा व यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौतम नागले ने कहां की भाजपा का चालचरित्र और चेहरा ऊजागर हुआ हैं। हम मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार से मांग करते हैं की ऐसे चरित्रहीन भाजयुमो को कडी से कडी सजा दे । इस कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी गोविंदा एरोलु, सुनील भूमरकर, नितिन राजपूत, नरेंद्र वड़ीवा, नईम खान, पिंका राजपूत, प्रवीण पाल, शेख अप्पू , सागर पाटिल, प्रकाश मालवीय नरेश बींझाड़े, नरेंद्र महोरे, समाइल फारुकी, मोहित महाले, कपिल , तरुण पाल, आशीष , दीपक बचले नवीन सनी नागले एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।