यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने शुरू की पहल
यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने शुरू की पहल 

सचिव गृह विभाग को दी जानकारी, वापिस बुलवाने का किया जा रहा है प्रयास

जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के परिजनों से की बातचीत, वापस बुलवाने के प्रयास की दी जानकारी 

नर्मदापुरम। यूक्रेन में एमबीएसएस की पढ़ाई करने के लिए गए नर्मदापुरम निवासी नैवेद्य सुनानिया के फंसे होने की जानकारी नैवेद्य के पिता दौलतराम सुनानिया ने जिला प्रशासन को देते हुए मदद की मांग की है। जिला प्रशाासन की ओर से तत्काल प्रयास करते हुए सचिव ग्रह विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि आवेदक दौलतराम सुनानिया निवासी नंदबिहार कालोनी रूद्र इंक्लेव मालाखेड़ी का बेटा नैवेध सुनानिया एवं अन्य .2 बालक राहुल राय, आशुतोष चौहान को युक्रेन के खार्किव शहर से वापस लाने में सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया गया है। 

जिला प्रशासन को जैसे ही जानकारी मिली कलेक्टर श्री नीरज सिंह ने तत्काल प्रभाव से शासन स्तर से प्रयास शुरू कर दिए गए है। इसके साथ जिला प्रशासन के द्वारा यूक्रेन में फंसे हुए विद्यार्थियों के परिवार से माेबाइल फोन पर चर्चा करते हुए उन्हें धैर्य बंधाते हुए किए जा रहे प्रयास की जानकारी दी है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जो विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे हुए हैं उनमें नैवेद्य सुनानिया, राहुल राय हर्ष नगर गरिमा गैस एजेंसी नर्मदापुरम और आशुतोष चौहान नारायण नगर नर्मदापुरम के निवासी हैं। यूक्रेन के खार्किव शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। सभी छात्र सुरक्षित हैं।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र