खरगोन पुलिस द्वारा जुआ खेलने वालों के विरुद्ध की अलग अलग कार्यवाही
*खरगोन पुलिस द्वारा जुआ खेलने वालों के विरुद्ध की अलग अलग कार्यवाही*

पुलिस अधिकारियों द्वारा जिला खरगोन में अवैध जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन  सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में जिले अवैध जुआ/सट्टा खेलने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी को लेकर थाना कसरावद की अवैध जुआ सट्टा खेलने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है ।
थाना प्रभारी कसरावद वरुण तिवारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की 03 अलग अलग स्थानों पर अवैध जुआ सट्टा लगा कर हार जीत का खेल खेला जा रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 03 पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थानों अलग अलग दबिश दी जाकर सायता रोड महेन्द्र पाटीदार के खेत  के पास जुआ खेल रहें 05 व्यक्तियो को वीआईपी  सेलुन के पास  इन्दोर रोड कसरावद में सट्टा पर्ची लिखते 02 व्यक्तियो को एवं लोटस सेलुन के सामने मण्डलेश्रवर रोड कसरावद में सट्टा पर्ची लिखते 02 व्यक्तियो को हिरासत में लिया गया । गिरफ्तारशुदा व्यक्तियों से कुल 23,800/- रुपये को विधिवत जप्त किया जाकर उक्त 09 आरोपियों पर अलग अलग  03 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए  ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कसरावद  वरुण तिवारी के नेतृत्व मे उप निरी.अजय कुमार झा, ,मोहर सिंह बघेल , महेश मालवीय,संजीव पाण्डे,सचिन सिंह परिहार,  मुकेश कनेल, प्रवीण सोलंकी की विशेष भूमिका रही ।

Popular posts
छात्र छात्राओं ने वैक्सिंग के दो डोज लगाने का दिया संदेश
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
शिव क्षेत्र फलसूंड सड़क मार्ग SH 65 पर भोमिया जी थान के पास सड़क हादसा।
चित्र
सरगुजा में फिर सजेगा खेलों का महाकुंभ - राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2025 की तैयारियां पूर्ण
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र