चायल की जनता को हमेशा ठगने का काम किया है सपा-बसपा
कौशांबी की खबरें

*चायल की जनता को हमेशा ठगने का काम किया है सपा-बसपा...नागेन्द्र सिंह पटेल

*नेवादा*भाजपा अपना दल गठबंधन प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल ने नेवादा ब्लाक के एक गेस्ट हाउस में आयोजित महिला मंडल मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष पूरी तरीके से जुड़ जाएं चायल में हर एक कार्यकर्ता विधानसभा लड रहा है चुनाव साथी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि हर एक कार्यकर्ता विधानसभा लड़ रहा है चुनाव भारतीय जनता पार्टी अपना दल के कार्यकर्ता सरकार सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाएं आने वाले 27 तारीख में हर एक बूथ का कार्यकर्ता वह तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मजबूत करने के लिए कप प्लेट के बटन को दबाएं। ताबड़तोड़ जन संपर्क करते हुए कहा कि कहा आज समाजवादी पार्टी में गुंडो डरा धमका कर वोट अपने पक्ष में डलवाने के लिए कोशिश कर रहे हैं..चायल विधानसभा इतनी सस्ती नही जो इनके दबाव में आकर इनके लिए मतदान करेगी।नेवादा ब्लाक के तरनि तरना,दाहिया अमीरसा कुण्डरी,कोटिया जवई ,दुर्गापुर,पिपरहाई,सेवढा शेरगढ़,नसीरपुर नेवादा समेत कई गांव में लोगों से जनसपंर्क के दौरान मिल रहे अपार समर्थन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि चायल विधानसभा को 2017 से पहले का चायल नही बनने दिया जाएगा.हरदोई वाले नेता जी मे साथ चल रहे भौकाली लोग अभी से भौकाल टाइट करना शुरू कर  दिए है उनका घमण्ड अभी से मंडराना शुरू कर दिया है क्या ऐसे लोगो के हाथ चायल की जनता देना पसन्द करेगी।सपा बसपा पर हमला बोलते हुए कहा की जिनको जनता से व्यवहार करना अच्छा न आता हो उनको चायल की जनता कभी मौका नही देगी।
इस मौके पर अंजू देवी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मंडल अध्यक्ष सुनीता देवी रेखा सिंह ज्योति केशरवानी कविता केशरवानी मीना देवी उमा जय सिंह पटेल नेवादा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा वरूण पाण्डेय दुर्गापुर प्रधान निर्भय मिश्रा अवधेश कुमार मिश्रा प्रदीप कुमार मिश्रा राज नारायण मिश्रा उत्तम मिश्रा पुनीत मिश्रा ब्रजेश मिश्रा उमेश कुमार मिश्रा साधू मिश्रा कनक कुमार मिश्रा संदीप कुमार मिश्रा मनोज कुमार साहू मीडिया प्रभारी हीरा लाल निषाद मनीष निषाद व तमाम कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।।
 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट