घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में आने वाले जुवाड़ी गांव की घटना पंचायत का कोई दखल देखने को नहीं मिला बात यहां के आसपास के किसान जो कि गन्ना बाड़ी बोने में काफी सक्षम लोग हैं गन्ना बाड़ी बोने के बाद जब यह फसल तैयार हो जाती है तब यहां के किसान फसल काटने के बाद बची हुई पलारी में आग लगाते हुए दिख रहे हैं इस आग से वातावरण को दूषित करते पाए गए क्योंकि परली की मात्रा कई टन के रूप में देखी गई जहा सारे हिंदुस्तान में वायु प्रदूषण होने से रोकथाम के लिए कई योजना एवम कार्यवाही कर रहे है मगर लोग ठीक इन सरकारी योजनाओं को दरकिनार करके खुद आगे आ करके और लोगों को भी पराली जलाने पर मजबूर करते हुए देखे जा रहे है कुछ किसानों ने अपने खेत में फसल काटने के बाद में आग लगा दी गई जुवाड़ी सरपंच शिला नर्रे जी से दूरभाष पर चर्चा में बताया की शासन की ऐसी कोई जानकारी नही होना कहा इस वजह से हम इनको खेतो में आग लगने से मना नहीं कर पाते है पहचान जाने पर इन लोगों ने अपना नाम बताना भी उचित नहीं समझा और लगातार आग लगाते रहे
ब्यूरो बैतूल मनोज पवार