गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद मामला गर्माया:दोषी पुलिसवालों को सजा देने की मांग
गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद मामला गर्माया:दोषी पुलिसवालों को सजा देने की मांग, सड़क पर उतरा दलित समाज, BJP जांच कमेटी दल पहुंचा नागौर

*नागौर* की गैंगरेप पीड़िता के जयपुर स्थित SMS हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग हार जाने के बाद अब ये मामला गरमा गया है। नागौर के डीडवाना से लेकर जयपुर तक लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। CM के नाम ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी, सीबीआई जांच, जांच अधिकारी (IO) हटाने, थाना स्टाफ को लाइन हाजिर करने, 50 लाख का मुआवजा,सरकारी नौकरी के लिखित आदेश, पीड़िता की मोबाईल कॉल डिटेल निकालने और लापरवाह पुलिस अधिकारी को आरोपी बनाने सहित पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है।

इन मांगों के नहीं मानने तक परिजनों व प्रदर्शनकारियों ने शव लेने से इंकार कर दिया है। पीड़िता की बॉडी जयपुर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखी है। शुक्रवार को डीडवाना में प्रदर्शनकारी विरोध करते हुए पुलिस को पीछे धकेल जबरदस्ती SDM कोर्ट में घुस गए थे।

दलित महिला से गैंगरेप और ह्त्या के विरोध में धरना देते लोग।
दलित महिला से गैंगरेप और ह्त्या के विरोध में धरना देते लोग।
शनिवार को नागौर SP राममूर्ति जोशी ने अब तक जांच कर रहे IO (इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर) डीडवाना डिप्टी गोमाराम जाट को मामले से हटाकर नागौर CO विनोद कुमार सीपा को जांच सौंप दी है। अब नागौर CO सीपा इस मामले की इन्वेस्टिगेशन करेंगे।

इधर प्रदेश भाजपा ने भी इस पूरे मामले को लेकर तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी में शामिल किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां, विधायक अभिनेष महर्षि और गोवर्धन वर्मा पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे प्रकरण से जुड़े तथ्यों की जांच के बाद प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को रिपोर्ट सौंपेंगे। कमेटी के सदस्यों ने नागौर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की है।

बीजेपी जांच दल पहुंचा डीडवाना। परिजनों से मिला।
बीजेपी जांच दल पहुंचा डीडवाना। परिजनों से मिला।
इससे एक दिन पहले पहले केबिनेट मंत्री यूनुस खान ने भी CM गहलोत और नागौर SP से बात कर मामले की निष्पक्ष जांच कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवार की मांगों को मानते हुए न्याय दिलाने की बात कही थी। स्थानीय भाजपा नेताओं का आरोप है कि डीडवाना MLA चेतन डूडी के इशारे पर इस पूरे मामले को दबाया जा रहा है।

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल।
सांसद बेनीवाल ने किया ट्विट 
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी मामले में ट्वीट करके कहा कि महिला की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद से लेकर अब तक पूरे मामले में पुलिस का जो रवैया सामने आया उससे यह जाहिर हो रहा है कि पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही संवेदनशीलता नहीं दिखाई। चूंकि महिला के लापता होते ही पूरा प्रकरण डीडवाना ASP के संज्ञान में आ गया था। उसके बावजूद इतनी बड़ी लापरवाही बरती गई।

सांसद बेनीवाल ने कहा कि डीडवाना ASP जो पहले लंबे समय तक जिले में CO पद पर कार्यरत रहे और उनकी लचर व विवादास्पद कार्यशैली के कारण उन्हें उस समय भी शिकायतन हटाया गया था। उन्हें यहां से तत्काल हटाया जाए। सांसद ने मृतका के परिजनों को आर्थिक पैकेज देने की भी मांग की। उन्होंने पूरे मामले को लेकर DG एम एल लाठर से फोन पर बात करके घटना में संलिप्त सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने व उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करने के लिए कहा।

SP ने किया था ये खुलासा
7 दिन पहले नागौर SP राममूर्ति जोशी ने खुलासा किया था कि महिला से गैंग रेप के आरोपी सुरेश मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग को भी डिटेन किया गया। महिला सुरेश को पहले से जानती थी। 4 फरवरी को फोन से बुलाने पर वह गांव के बाहर आई थी। सुरेश व नाबालिग उसे बाइक पर बैठाकर ले गए और सुनसान जगह दोनों ने गैंग रेप किया। इसके बाद दोनों ने मिलकर पीड़िता से मारपीट की और गला दबा दिया। वह अचेत हुई तो उसे मरा समझकर उसके गहने लूटे और खाई में फेंककर फरार हो गए।

खाई में तड़पती रही
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गुरुवार को महिला का पता लगाया तो वह खाई में पड़ी मिली। उसके शरीर पर नाखून की खरोंच के निशान थे। प्राइवेट पार्ट भी जख्मी था। पुलिस ने पीड़िता को डीडवाना बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया था। यहां से जयपुर रेफर कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों से गहने बरामद कर लिए थे और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त कर ली थी। जयपुर स्थित SMS हॉस्पिटल में 8 दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद गुरुवार देर शाम पीड़िता ने SMS हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।

CI और हेड कॉन्स्टेबल को किया था सस्पेंड
पीड़िता के चाचा ससुर सहित अन्य परिजनों को पुलिस खुलासे पर भरोसा नहीं है। आरोप है कि पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपियों को बचा रही है। इस पूरे मामले को लेकर रोष है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद डीडवाना SHO नरेंद्र जाखड़ और हेड कॉन्स्टेबल प्रहलाद सिंह को सस्पेंड कर दिया था।

किरोड़ी लाल मीणा बैठे धरने पर। ट्विट किया।
किरोड़ी लाल मीणा बैठे धरने पर। ट्विट किया।
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा बैठे धरने पर
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा नागौर की दलित गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए दलित समाज की ओर से किए जा रहे धरने पर बैठे। जयपुर में एसएमएस अस्पताल के पास धरना दे रहे समाज के लोगों के साथ धरने पर बैठकर किरोड़ी लाल मीणा ने ट्विट किया और सरकार को चेतावनी दी