परेऊ में बही भजनों की सरिता
*परेऊ में बही भजनों की सरिता*

संवाददाता वागा राम बोस की रिपोर्ट

परेऊ@बाडमेर परेऊ धाम स्थित गुलाब भारती मठ में बरसी महोत्सव में  गुरुवार को गांव व शहरों से अनेक श्रद्धालु उमड़े। श्रद्धालुओं ने साधु संतों का आशीर्वाद लिया। 
इस दौरान कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर समा बांधा।
 महंत ओंकार भारती के सानिध्य में कार्यक्रम  का आयोजन हुआ तथा  महा प्रसादी हुई। इस मौके पर अनेक लोग मौजूद थे।
परेऊ मठ में आसोतरा ब्रह्मा धाम के गादीपति महंत 1008 तुलसाराम  महाराज ,महंत  ओंकार भारती के सानिध्य में परेऊ के ग्रामीणो द्वारा ढोल नगाड़ो द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
गादीपति श्री तुलसाराम महाराज ने गुलाब भारती  के समाधि के दर्शन कर द्वादश ज्योतिर्लिंग पर पुष्प अर्पित कर जलाभिषेक किया। श्री महंत हरि गिरि जी अखाड़ा परिषद महामंत्री जूना अखाड़ा, अध्यक्ष श्री महंत उमा शंकर भारती जूना अखाड़ा, श्री महंत पृथ्वी गिरी जी बालक गदी हरियाणा, श्री महंत सचिव मोहन भारती भगाना हरियाणा, श्री महंत बलराज गिरी जी हरियाणा, महंत श्री जगदीश पुरी चौहटन मठ, सुखदेव पुरी बालेर गुजरात, शिव गिरी जी शेरगढ़ मठ, कई आंकड़ों के संत महात्माओं ने धार्मिक नगरी परेऊ पधारे तथा वर्षी महोत्सव में भाग लिया। आज मठ परेऊ मे पंडितों द्वारा  पूजा पाठ के साथ यज्ञ व मंत्रोचार पूरे दिन चलता रहा।