नर्मदा जयंती पर गंगा जी की तर्ज पर होगी मां नर्मदा की बटुक आरती
नर्मदा जयंती पर गंगा जी की तर्ज पर होगी मां नर्मदा की बटुक आरती ,एक लाख दीपों से जगमगाएगे  नर्मदा के सभी घाट, पुण्य सलिला मां नर्मदा के जन्म उत्सव की तैयारियों में जुटी समितियां 
हंडिया 8 फरवरी को आने वाले नर्मदा जयंती महोत्सव को लेकर नर्मदा जयंती उत्सव  समितियां इन दिनों तैयारियों में जुटी हुई दिखाई पड़ रही है रिद्धनाथ घाट उत्सव समिति के अध्यक्ष अवंतिका प्रसाद तिवारी  इस बार समिति द्वारा वसुंधरा सेवा आश्रम में प्रतिवर्ष अनुसार भंडारे का आयोजन रखा गया है वही सड़क घाट उत्सव समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि महा आरती के पश्चात भंडारे का आयोजन नही रखा गया है। शेष कार्यक्रम यथावत रहेंगे 
11,000 दीपक नर्मदा में किए जाएंगे प्रवाहित  नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर 7 फरवरी एवं नर्मदा जयंती महोत्सव 8 फरवरी दोनों  दिवस श्याम की समय  रिद्ध नाथ घाट-सड़क घाट पेडी घाट सहित सभी प्रमुख घाटों पर पुण्य सलिला मां नर्मदा में भक्तों द्वारा 11,000 हजार दीपक आटे से बने हुए नर्मदा में प्रवाहित किए जाएंगे 
नर्मदा जयंती पर एक लाख दीपक से जगमग आएंगे सभी नर्मदा घाट, काशी से आए नारायण बाबा एवं विमलेश्वर आश्रम के महंत हेमंत बाबा एवं उनके साथियों द्वारा नगर में नर्मदा जयंती पर सभी घाटों पर दीप उत्सव मनाने को लेकर जगह-जगह बैठकों का दौर जारी है ऐसे में पहली बार नर्मदा जयंती के मौके पर हंडिया के सभी नर्मदा घाटों पर करीब एक लाख दीपक जलाए जाने हैं जिसको लेकर समिति तैयारी में जुटी हुई है
 श्री राम  कथा का आयोजन नर्मदा आश्रम हंडिया पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी संगीतमय श्री राम कथा  एवं नर्मदा पुराण का मूल पाठ का आयोजन दिनांक 1 फरवरी से रखा गया है जिसका समापन 8 फरवरी नर्मदा जयंती पर पूर्णाहुति एवं प्रसादी के साथ संपन्न होगा आयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि कथावाचक पंडित रवि प्रसाद उपाध्याय उज्जैन के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 12:00 से 4:00 तक कथा का आयोजन रखा गया है
11 कुंटल दूध से होगा पुण्य सलिला का अभिषेक प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नर्मदा जयंती पर पुण्य सलिला नर्मदा का सभी नर्मदा घाटों पर करीबन 11 क्विंटल दूध से अभिषेक किया जाएगा रिद्धनाथ उत्सब समिति के कोषाध्यक्ष शरण तिवारी ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं को दुग्ध अभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था की गई है सुबह शाम दोनों समय नर्मदा तट पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अभिषेक कराने की व्यवस्था की गई है 
नर्मदा में बनाया जाएगा जल मंच नर्मदा जयंती उत्सव समिति द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नर्मदा जयंती के आयोजन के लिए नर्मदा में जल मंच बनाया जाएगा जिसको लेकर समितियां तैयारी में जुटी हुई दिखाई पड़ रही है
आकर्षक बनाया जाएगा मगरमच्छ ,  सड़क घाट उत्सव समिति द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी घाट पर मां नर्मदा की मुख्य सवारी मगरमच्छ की आकृति बनाई जाएगी जिसका पंडितों द्वारा विधि विधान से पूजन किया जाएगा
जल मंच से होगी महाआरती प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दोपहर 12:00 बजे सभी नर्मदा घाटों पर पुण्य सलिला मां नर्मदा की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा कन्या भोज का आयोजन सड़क घाट उत्सव समिति एवं रिद्ध नाथ उत्सव समिति द्वारा महाआरती के पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा
गंगा जी की तर्ज पर मां नर्मदा की होगी बटुक आरती,  भागवताचार्य अभिषेकानंद जी महाराज एवं उनके अनुयायियों द्वारा रिद्धनाथ घाट पर नर्मदा जयंती की संध्या पर दुग्ध अभिषेक के पश्चात हनुमान चालीसा एवं ओम नमः शिवाय के सामूहिक जाप की पश्चात 7 बटुक द्वारा गंगा जी की तर्ज पर पुण्य सलिला  मां नर्मदा की हंडिया नेमावर नर्मदा तट पर पहली मर्तबा बटुक आरती का आयोजन किया जाएगा 
चुनरी वितरण कार्यक्रम रिद्धनाथ घाट पर महाआरती के पश्चात हरदा के एक नर्मदा भक्तों द्वारा परिक्रमा वासियों में मां नर्मदा की प्रसाद के रूप में साड़ियों का वितरण किया जाएगा
नर्मदा जयंती महोत्सव पर न्यूज़ एसीपी इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अवधेश तिवारी की विशेष रिपोर्ट