कोरोना वैक्सीनेशन जागरूकता मोबाइल वैन को सी एमओ अंबाला ने दी हरी झंडी
कोरोना वैक्सीनेशन जागरूकता मोबाइल वैन को सी एमओ अंबाला ने दी हरी झंडी
 अम्बाला, 24 फरवरी:-(जयबीर राणा थंबड़)
  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो हिसार द्वारा वैक्सीनेशन जागरूकता हेतू मोबाईल वैन की शुरूआत की गई है। वीरवार सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह ने अपने कार्यालय से मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह ने इस मौके पर बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू से ही वैक्सीनेशन के कार्य को लेकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने का काम किया जा रहा है। अम्बाला जिले में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों ने आगे आकर इस कार्य में अपनी सम्पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि यह मोबाईल वैन वैक्सीनेशन विषय को लेकर लोगों को जागरूक करेगी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। नोडल अधिकारी दौलत राम ने कहा कि वैक्सीनेशन लगवाना बेहद जरूरी है। इसके साथ-साथ हमें अन्य सावधानियां भी बरतनी है। इस मौके पर डा0 सुखप्रीत, नोडल ऑफिसर दौलत राम के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे।