खिली धूप से खिले चेहरे
खिली धूप से खिले चेहरे
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)।
कई दिनों की कड़कड़ाती ठंड के बीच खिली धूप से खिले चेहरे देखने को मिले। आज रविवार के दिन भगवान सूर्यनारायण के खुले दर्शन हुए। बीते दिनों की हड्डियों तक सिरहन पहुंचाने वाली ठिठुरती ठंड में सूरज की खिली धूप विशेष कर बुजुर्गों के लिए वरदान बनकर आई। रामलाल, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश, सीता देवी, लक्ष्मी देवी, राजो रानी, रेशमा देवी, दर्शनी देवी, वेदवती, शकुंतला आदि बुजुर्ग महिलाओं ने कहा कि आज कई दिनों के बाद धूप में बैठकर शरीर को गर्माहठ मिली और हड्डी जोड़ों के दर्द में थोड़ा बहुत आराम भी मिलेगा श। बुजुर्गों ने कहा कि ठिठुरती ठंड में घर में दुबक कर बैठने के सिवाय और कोई काम नहीं जब के खुली धूप में थोड़ा बहुत चल-फिर कर अपने शरीर को गतिमान करना सही रहता है। इसी प्रकार गृहणी महिलाओं ने भी आज की धूप का भरपूर फायदा उठाया‌। उन्होंने अपने गर्म बिस्तरों और कपड़ों को अच्छी तरह से धूप में दिखा कर उनकी उमस को कम किया। लोग अपने घरों की छतों, खुले आंगन और मैदानों में खिली धूप का आनंद लेते नजर आए।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र