बच्चों ने मढ़ई में जंगल सफारी का उठाया लुत्फ, वन्य जीवो को देख हुए रोमांचित

 बच्चों ने मढ़ई में जंगल सफारी का उठाया लुत्फ, वन्य जीवो को देख हुए रोमांचित 





कलेक्टर नर्मदापुरम श्री सिंह ने निभाया वादा , बाल देखरेख संस्थान के बच्चों को कराया मढ़ई भ्रमण



कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह ने जीवोदय बाल देखरेख संस्थान के बच्चों की मढ़ई घूमने की इच्छा पूरी कर अपना वादा निभाया। सोमवार 21 फरवरी को कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार   इन बच्चों को जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र मढ़ई का भ्रमण कराया गया। उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी 2022 को कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जिले के इटारसी शहर में संचालित बाल देखरेख संस्था जीवोदय सोसायटी के बच्चों से आत्मीय भेंट की गई थी। इस दौरान बच्चों ने भी कलेक्टर श्री सिंह से मढ़ई भ्रमण की इच्छा जाहिर की थी , जिस पर कलेक्टर द्वारा बच्चों से शीघ्र मढ़ई घुमाने का वादा किया था।

     बच्चों की इच्छानुसार 21 फरवरी को बाल देख रेख संस्था की 30 बालिकाओं को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई का भ्रमण कराया गया। मढ़ई भ्रमण के दौरान बच्चो ने देनवा नदी में बोटिंग का आनंद लिया, जिसमें बच्चो ने मगरमच्छ एवं अन्य जलीय जीव देखे। साथ ही जंगल सफारी दौरान से जंगली जीव- बायसन , बारहसिंहा, भालू, जंगली भैसा, चीतल , बंदर आदि देखकर रोमांचित हुए। 

भ्रमण के दौरान सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के रेजंर श्री एस.एस. कलवेलिया ने बच्चों को वन क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भ्रमण के दौरान बच्चो के भेाजन एवं पेयजल की व्यवस्था की गयी। भ्रमण के दौरान बच्चो के साथ बाल संरक्षण अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान, श्रीमती दीप्ति शुक्ला, पर्यवेक्षक, संस्था से सिस्टर मैरी एवं सिस्टर पुरीता बच्चो के साथ रही।