अब महिलाओं ने ठाना है सौभाग्य योजना से घर में बिजली जलाना है
*अब महिलाओं ने ठाना है सौभाग्य योजना से घर में बिजली जलाना है** 
 मजदूर वर्ग की महिलाओं ने मोर्चा अपने हाथो में लेकर ठान लिया है की सौभाग्य योजना से कनेक्शन लेकर ही घर को रोशन करना है  वे सभी आवाज उठाने के लिए पहुंचे जिला कलेक्टर के पास आज सारणी नगर पालिका क्षेत्र पाथाखेड़ा वार्ड शास्त्री नगर एवम् शिवा जी नगर  की महिलाओं ने सौभाग्य योजना से बिजली कनेक्शन दिलवाने बाबत  ज्ञापन कलेक्टर श्री अमन सिंह बैश जी को सौंपा और महोदय जी से नम्र निवेदन कर कहा की हम सभी लोगों को सौभाग्य योजना से बिजली कनेक्शन दिलवाया जाए  क्योंकि हम सब मजदूरी करने वाले लोग है जो कोरोना काल में मजदूरी का ठीक से नहीं चलने पर जो हम सभी की दुर्दशा हो गई है इसी कारण हम ज्यादा पैसे देकर बिजली का कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं अतः आप हम सभी लोगों को सौभाग्य योजना से ही बिजली का कनेक्शन दिलवाया जाए यह कहना है संता बाई, शरोज सराठे ,सुमन पवार ,धनमूर्ति,बबिता पहाड़े,प्रमिला डहरिया , सुगरनिया प्रजापति,रानी सराठे ,सुनील गिरहारे,रवि बारंगे, मनोज पवार ने बताया जब तक हमें योजना का लाभ नही मिल जाता तब तक wcl के अधिकारीयो  ने हमारे वार्ड से जो बिजली के तार निकल लिए है उन्हे और  स्थानीय बिजली विभाग द्वारा अवेध कनेक्शन कहकर हजारों रुपए का जुर्माना लिया जा रहा है उन पर रोक लगाई जाए स्थानीय बिजली विभाग की ओर से गरीबों को सौभाग्य योजना से कनेक्शन मिलने तक कोई अनुचित कार्यवाही न हो किसी प्रकार का  जुर्माना ना भरना पड़े  ये अनुरोध किया गया है जिला कलेक्टर महोदय जी से उन्होंने आश्वासन दिया की जिले के सभी गरीबों को अभी पूर्ण रूप से सौभाग्य योजना का लाभ नहीं मिला है हम राज्य सरकार से योजना को फिर से चालु किया जाना चाहिए  पत्र व्यवहार से लिखकर भेजेंगे उन्होंने इसे जायज मांग बताया कहा योजना को मंजूरी मिल जाने में कुछ समय और लगना बाकी बताया है थोड़ा सा  इंतजार करना पड़ेगा। वही स्थानीय विधायक ने हाथ जोड़कर कहा कि हम गरीब जनता को फिलहाल कोई मदद नही कर सकते लेकिन जब कोई योजना आयेंगी तो हम जरूर बताएंगे हाथ जोड़कर  पल्ला झाड़ते हुए कह दिया  देखना ये है की कब तक इन गरीबों के परिवार में कौन कब तक बिजली कनेक्शन दिलवा पाएंगे और रोशनी दे पाएंगे ।
ब्यूरो बैतूल मनोज पवार