पन्ना में बरसों से पदस्थ फूड इंस्पेक्टर की लापरवाही से गरीबों के हक पर डाला जा रहा डाका

पन्ना में बरसों से  पदस्थ फूड इंस्पेक्टर की लापरवाही से गरीबों के हक पर डाला जा रहा डाका

 4 माह की जगह 2 माह का खाद्यान्न किया गया वितरण

अमानगंज तहसील क्षेत्र में निरंकुश हुए सेल्समेन मनमर्जी से संचालित हो रही शासकीय उचित मूल्य की दुकान

केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा गरीबों को दिए जा रहे खाद्यान्न का गबन कर रहे  सेल्समैन

 फूड इंस्पेक्टर एवं जिले में बैठे प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्र की दुकानों का नहीं किया जा रहा निरीक्षण 

मुख्यमंत्री के आदेशों को दिखाया जा रहा ठेंगा

पन्ना जिले में बरसों से पदस्थ सरिता अग्रवाल की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

खाद्य अधिकारी मामले मैं ले संज्ञान भ्रष्टाचारी सेल्समेनों की जांच कर करें कार्यवाही

सरिता अग्रवाल फूड इंस्पेक्टर द्वारा अमानगंज तहसील क्षेत्र का नहीं किया जा रहा निरीक्षण मनमर्जी के मुताबिक कार्य कर रहे सेल्समैन एवं समिति प्रबंधक

तहसील क्षेत्र की दर्जनों दुकानों में लापरवाही का आलम इन दिनों जोरों पर देखा जा रहा है

जिन दुकानों में भारी लापरवाही देखने को मिल रही है जहां किसी को दो माह तो किसी को 3 माह का खाद्यान्न वितरण कर 4 माह का खाद्यान्न सेल्समैन डकार गए

बुद्ध प्रकाश मिश्रा