सारणी को बचाने युवा संघर्ष मंच ने तवा नदी में अर्धनग्न होकर किया जल सत्याग्रह।

सारणी को बचाने युवा संघर्ष मंच ने तवा नदी में अर्धनग्न होकर किया जल सत्याग्रह।



सारनी। कैलाश पाटील


युवा संघर्ष मंच ने सारनी को बचाने के लिए चलाए जा रहे एक चिट्ठी सीएम के नाम पोस्टकार्ड अभियान के अंतर्गत  शुक्रवार को सारनी पाथाखेड़ा को बचाने के लिए तवा नदी के नाव घाट पर अर्धनग्न होकर जल सत्याग्रह किया। जल सत्याग्रह कार्यक्रम में युवा संघर्ष मंच के लोगों द्वारा सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक चलता रहा। इस दौरान मंच के लोगों का जोश देखते ही बनता था नदी में खड़े होकर जोरदार नारेबाजी की और उन्होंने मुख्यमंत्री से सारनी के लिए 2018 में 660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट लगाने की घोषणा पूर्ण करने और पाथाखेड़ा में कोयला खदान खोलने की मांग की हैं। इस मौके पर युवा संघर्ष मंच के विजय पड़लक ने कहा कि उजड़ते सारनी पाथाखेड़ा का विकास और व्यापार ठप्प पड़ गया हैं लेकिन इसकी चिंता जनप्रतिनिधियों को नहीं हैं वे सिर्फ बनावटी बातें कर आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। लेकिन जमीनी हकीकत से कोसों दूर तक नाता नहीं हैं। नाव घाट पर तवाढाना के रहने वाले लखन शीलूकर ने इस जल सत्याग्रह में भाग लेते हुए कहा कि पहले गांव के लोगों को पावर हाउस में रोजगार मिल जाया करता था लेकिन अब यूनिट बंद होने से रोजगार नहीं मिल पा रहा हैं इसलिए गांव के मजदूर अन्य शहरों में पलायन करने लगे हैं। इस जल सत्याग्रह में युवा संघर्ष मंच के शिवाजी सुने, संजीव डोंगरे, दीनदयाल गुर्जर, शंकर साहू, अशोक पचोरिया, उमेश विश्वकर्मा, चंदू यादव, नवीन सोनी, केसर अंसारी, अनिल पवार, सहित अन्य लोग शामिल  थे।

Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र
प्रभारी मंत्री ने चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र