ग्राम पांजराकलां में पदस्थ एएनएम श्रीमती शशि प्रभा शर्मा को सेवानिवृत्त होने पर पंचायत पांजराकलां द्वारा दिनाँक 23 फरवरी बुधवार को कार्यालय ग्राम पंचायत भवन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल की अध्यक्षता में भावभीनी विदाई दी गई। श्री पटेल ने बताया कि श्रीमती शशि शर्मा ने कोविड काल मे निजी स्वार्थों को दरकिनार करते हुए ग्रामों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की है। कोविड वेक्सिनेशन में इनके द्वारा लगभग 5000 डोज लगाए गए जिससे ग्राम पूर्णतः टीकाकृत हुआ। श्रीमती शशि शर्मा ने शिशु जन्म पंजीयन से लेकर परिवार कल्याण जैसे सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से प्राप्त की है। कभी अनावश्यक अवकाश नही लिया गया है। ग्राम पंचायत पांजरकला ने इनके उत्कृष्ट कार्य के लिए शील्ड एवं सम्मान पत्र प्रदान किया है। कार्यक्रम में सरपंच, पंच , ग्राम के जनप्रतिनिधि, पत्रकार बन्धु, स्थानीय आशा सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं विभाग से मीडिया प्रभारी सुनील साहू, सीएचओ कु चित्रा राठौर, डीसीएम शैलेन्द्र शुक्ला, मनोज मौर्य, श्रीमती जानकी चोरे, श्रीमती सविता चोरे सहित श्रीमति शर्मा के परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन मीडिया प्रभारी सुनील साहू द्वारा किया गया।
श्रीमती शशि शर्मा को पंचायत पांजराकलां द्वारा दी गई विदाई