इटारसी प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आदिवासी समाज की कचारगढ़ यात्रा तिलक सिंदूर से प्रारंभ होकर यह शंकर मंदिर पथरोटा तक पहुंचेगी। इस धार्मिक का कांग्रेसजनो ने पुरानी इटारसी आचार्य मंगल भवन पर भव्य स्वागत किया इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी अजय शुक्ला, सन्तोष गुरयानी बेबू अधिवक्ता संघ भाई अवध पाण्डेय, मयूर जायसवाल,राजेन्द्र सिह तोमर, राजकुमार उपाध्याय, बाबू चौधरी,नारायण सिंह ठाकुर, नरेश चौहान, अजय मिश्रा ,अरविंद चंद्रवंशी, किशोर मैना, अभिषेक ओझा ,सुधीर वर्मा, अजय राठौर, सोनू बकोरिया, ईशान शुक्ला "शम्मी " संजय विंडोलो। एवं अन्य कांग्रेस जनो ने
आदिवासी समाज के प्रमुख यात्रीगण विक्रम परते, अरूण प्रधान, जिला अध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद आकाश कुशराम, तिलक सिंदूर समिति के संरक्षक सुरेन्द्र धुर्वे, बलदेव पुरुषोत्तम धुर्वे, मधुर जी, मनीषा धुर्वे, तारा बरखडे, बलदेव तेकाम, विजय कावरे, वीरेश तुमराम सभी का आत्मीय स्वागत कांग्रेसजनो ने किया।