राजस्थान ( संजय बिश्नोई राजस्थान ब्यूरो की रिपोर्ट)श्रीगंगानगर। जवाहरनगर पुलिस थाना के पूर्व एसएचओ राजेश स्याग के खिलाफ अभी जांच जारी है। इस प्रकरण को पूर्व में पेश की गयी रिपोर्ट से उच्चाधिकारी संतुष्ट नहीं हुए और नये जांच अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जवाहरनगर पुलिस थाना के एक सिपाही को उत्तर प्रदेश के एक दवा विक्रेता से रिश्वत लेने के आरोप में जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने दबोच लिया था।
इस मामले में थानाधिकारी राजेश सिहाग की भूमिका सामने आने के उपरांत थानाधिकारी फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पायी है। उधर एसीबी अभी तक जांच पूरी नहीं कर पायी है।
सूत्रों का कहना है कि एसीबी ने जांच पूर्ण कर ली थी और राजेश की भूमिका को प्रमाणित नहीं किया जा सका था। इस जांच रिपोर्ट से उच्चाधिकारी संतुष्ट नहीं हुए हैं और उन्होंने मामले की जांच अन्य अधिकारी को सौंप दी है।
वहीं पुलिस निरीक्षक संजय बोथरा को जोधपुर पुलिस लाइन में नियुक्त किया गया है।