स्वच्छता संकल्प माह के समापन पर कचरा वाहनों को सजाया, कर्मचारियों का किया सम्मान।
स्वच्छता संकल्प माह के समापन पर कचरा वाहनों को सजाया, कर्मचारियों का किया सम्मान।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पालिका विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रही है। इसके तहत 26 जनवरी से 28 फरवरी तक स्वच्छता संकल्प माह का आयोजन किया गया। आखिरी दिन सोमवार 28 फरवरी को स्वच्छता संकल्प दिवस मनाकर इसका समापन हुआ। इस मौके पर सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके. मेश्राम के निर्देश पर विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत स्वच्छता संकल्प माह 26 जनवरी से 28 फरवरी तक चलाया गया। जिसमें संचालनालय के दिशा निर्देशों के अनुसार स्वच्छ भारत अभियान की सभी गतिविधियों का आयोजन किया गया। अभियान के तहत सोमवार 28 फरवरी को स्वच्छता संकल्प दिवस मनाकर माह का समापन किया गया। समापन अवसर पर सभी कचरा वाहनों को साफकर फूल-माला से सजाया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी केके. भावसर ने सफाई कर्मचारियों को शाल-श्रीफल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। श्री भावसार ने कहा कि कचरा वाहनों की वजह से ही नगर कचरा मुक्त हुआ है। इसलिए इनका बेहतर तरह से संधारण किया जाना चाहिए। उन्होंने कचरा वाहन चालकों और इनके सहायकों को वाहनों की सतत धुलाई-सफाई करने के निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में काफी संख्या में वाहन चालक, सफाई कामगार, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं अन्य लोग मौजूद थे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र