एस. एम .एस. गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने भाषण कविता तथा लोकगीत प्रतियोगिताओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया
बराड़ा 10 जनवरी (जयबीर राणा थंबड़)
कस्बा के संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कॉलेज परिसर में आज प्राचार्या डॉ प्रवीण वर्मा के निर्देशन में पंजाबी विभागाध्यक्ष डॉ दलजीत कौर तथा सहायक प्रोफेसर डॉक्टर सुरजीत कौर द्वारा कविता ,भाषण और लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन कियाl डॉ दलजीत कौर ने अपने संबोधन में बताया कि कॉलेज परिसर में शिक्षा के साथ-साथ खेल तथा कला क्षेत्र में विद्यार्थियों को मंच मिलने से शारीरिक तथा व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ भावी व्यवहारिक जीवन में रोजगार के अवसर भी प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाती है ।अतः विद्यार्थियों को संकोच भाव छोड़कर अपनी कला का प्रदर्शन करके इस अवसर से आधिकाधिक लाभान्वित होना चाहिए। विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम अनुसार कविता प्रतियोगिता में खुशी बीए प्रथम वर्ष से प्रथम स्थान पर, कमला देवी बी ए द्वितीय वर्ष से द्वितीय स्थान पर और महक बीए द्वितीय वर्ष से तृतीय स्थान पर रही ।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर यामिनी बीए तृतीय वर्ष से, द्वितीय स्थान पर सुखविंदर कौर बी ए द्वितीय वर्ष से और तृतीय स्थान पर हरलीन कौर बीए द्वितीय वर्ष से रही। लोकगीत में प्रथम स्थान पर कमला देवी बी ए द्वितीय वर्ष से, द्वितीय स्थान पर भूपिंदर कौर बी ए प्रथम वर्ष से तृतीय स्थान पर दीक्षा बीए प्रथम वर्ष से रही। सांत्वना पुरस्कार निशा देवी बीए द्वितीय वर्ष को दिया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सफल विजेताओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। भाषण, कविता तथा लोकगीत आदि प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में डॉक्टर सुषमा रानी, डॉक्टर सुमन देवी, डॉक्टर सरला सेठी, डॉ शशि खुराना, डॉ नवनीत कौर, डॉक्टर रितु चांदना ,डॉक्टर सुरजीत कौर, डॉ पूजा आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।इस मौके पर कॉलेज का शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ सहित भारी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे ।