विजिलेंस चीफ रेलवे को शिकायत पत्र भेजकर की जांच की मांग
विजिलेंस चीफ रेलवे को शिकायत पत्र भेजकर की जांच की मांग

जागरूक नागरिक व समाजसेवी भी आए सामने
बराड़ा(जयबीर राणा थंबड़)
हरियाणा समाज सेवा केंद्र के प्रदेश महासचिव बलजीत सिंह द्वारा एक पत्र भेजकर चीफ विजिलेंस ब्यूरो उत्तर रेलवे को बराड़ा रेलवे अंडरपास बनाने में बरती गई लापरवाही व घपलेबाजी की शिकायत की गई थी ।अब उसके समर्थन में बराड़ा क्षेत्र के जागरूक नागरिक व समाजसेवी व्यक्ति भी सामने आ गए हैं और उन्होंने अपनी एक सूची चीफ विजिलेंस ब्यूरो उत्तर रेलवे को भेजी है । उनका कहना है कि हम इस बात को प्रमाणित करते हैं कि बराड़ा रेलवे अंडर पास जो बराड़ा रेलवे स्टेशन के नजदीक बना है बरसात के मौसम में उस रेलवे अंडरपास की छत टपकती है और इसकी दीवारों में भी दरारें पड़ चुकी हैं। विजिलेंस विभाग उत्तर रेलवे नई दिल्ली से अनुरोध है कि वह बराड़ा रेलवे स्टेशन पर आकर इसकी जांच करें और वे लोग अपनी गवाही के रूप में अपने बयान भी अंकित करवाएंगे । हरियाणा समाज सेवा केंद्र के महासचिव बलजीत सिंह के बयान का समर्थन करने वाले क्षेत्र के श्याम करण ,मनोज कुमार, मनीष कुमार, पवन कुमार, विक्रम पाल सिंह, रजत ,समय सिंह, धर्मवीर ,बलवीर कुमार ,रामप्रकाश आदि ने समर्थन करते हुए अपने बयान रेल विजिलेंस को अंकित कराने के लिए अपनी सहमति दी है ।