पारिवारिक संस्कार का हवाला देकर केशव के समर्थन में गरजी अनुप्रिया पटेल

 कौशांबी की खबरें

पारिवारिक संस्कार का हवाला देकर केशव के समर्थन में गरजी अनुप्रिया पटेल



 अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपनेघर के लोगों का जब पल्लवी पटेल नहीं कर सकती सम्मान तो पल्लवी मतदाताओं की होंगी क्या


 *टेढ़ी मोड़ /कौशाम्बी सरदार बल्लभ भाई पटेल, डॉ भीम राव आंबेडकर व डॉ सोनेलाल पटेल को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल ने चुनावी भाषण शुरू किया उन्होंने कहा कि हमने प्रतापगढ़ सदर से मां के नामंकन करने के बाद हमने जीती हुई सीट से अपना प्रत्याशी नही उतारा है क्योंकि हमारा संस्कार है हम मां के विरुद्ध नही लडूंगी बल्कि मां के पक्ष में जाकर प्रचार करूंगी । लेकिन सिराथू में मेरी बड़ी बहन पल्लवी पटेल सपा से यहां से चुनाव लड़ रही तो यहां पर मैं केशव भाई के लिए प्रचार करने आई हूं तो इसका भी कारण है। 


अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पिता सोने लाल पटेल के जाने के बाद उनकी विचार धारा कैसे आगे जारी रहेगी कौन आगे बढ़ाएगा इसको लेकर संशय था 2009 में जब अपना दल पार्टी का भविष्य अंधकार नजर आ रहा था तो उस समय मैंने संकल्प किया कि अपने पिता की विचारधारा को आगे बढ़ाऊंगी पिता के सपनों को खत्म नही होने दूंगी उसी सपने को लेकर ये अनुप्रिया पटेल एक बेटी से नेता बन गई

हमने पार्टी की विचार धारा को आगे बढ़ाया है लेकिन मेरी बहन ने अपनी विचार को धारा को बेच दिया पिछड़ों के आरक्षण को अपना दल ने उठाया है सपा ने नही उठाया है। अपना के दल इस मसले को उठाने पर केंद्र सरकार ने नीट मेडिकल आदि में स्थान दिया है।


उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि डॉ सोनेलाल पटेल ने कभी अपनी विचार धारा से समझौता नही किया न ही दूसरे के सिंबल पर चुनाव लड़ा मैंने भी पिता की विचारधारा से कोई समझौता नही किया अपना दल की विचारधारा को खत्म करने के लिए सपा ने मेरी बड़ी बहन को मोहरा बना दिया और उन्हें सायकिल पर बिठा दिया

 बड़ी बहन का फर्ज होता है छोटी बहन का ख्याल रखो लेकिन उसने मेरे विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया जब यह अपने घर के लोगों का सम्मान नही कर सकती तो आप लोगों का सम्मान कैसे करेंगी पल्लवी ने पिता के सपनों को गिरवी रख दिया ऐसे में मेरा आप सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है आप सभी सोनेलाल के सपनो का साकार जीवित रखे । 27 फरवरी को होने वाले मतदान के समय ईवीम का बटन दबाने से पहले यह जरूर सोच लीजिएगा की सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य नहीं बल्कि अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ रही है।

कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए संबोधन समाप्त किया 

 मंच पर मुख्य रूप से भूपेंद्र चौधरी यू पी पंचायत राज मंत्री, सांसद आर के पटेल, दीपक पटेल विधायक, सांसद विनोद सोनकर जदर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सूर्य प्रताप पाल, शीतला प्रसाद पटेल विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, अपना दल जिलाध्यक्ष देव प्रताप पटेल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम के पुत्र योगेश मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे

 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट

Popular posts
पं0 गोविन्द प्रसाद नौटियाल पत्रकार सम्मान से सम्मानित होगे वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
जिलाधिकारी ने की जिला स्वच्छता समिति की बैठक
चित्र
महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक
चित्र