सड़क पर जमें जलभराव की समस्या के समाधान के लिए सीएम विंडो पर दर्ज कराई शिकायत, पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
सड़क पर जमें जलभराव की समस्या के समाधान के लिए सीएम विंडो पर दर्ज कराई शिकायत, पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। उपमंडल के मुख्य गांव उगाला अपनी बदहाली पर आंसू बहाने पर मजबूर है। यहां की मुख्य सड़क पर जरा सी बरसात होते ही जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए सीएम विंडो पर भी शिकायत दर्ज कराई गई, परन्तु प्रशासन और विभाग द्वारा आज तक गंदे पानी की निकासी की समस्या का कोई न्यायोचित समाधान नहीं किया गया।
गांव उगाला ग्राम पंचायत के पूर्व पंच राजेश कुमार ने कहा कि उगाला में पृथ्वीराज चौहान चौक से लेकर गांव की मुख्य सड़क स्थित आरा मशीन तक की सड़क की हालत इतनी खराब है कि जरा सी बारिश आने पर यहां जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और निकासी न होने कारण सड़क पर कई दिनों तक पानी खड़ा हो जाता है‌। उन्होंने कहा कि गांव की इस समस्या के संदर्भ में उन्होंने सीएम विंडो पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है परन्तु अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। राजेश कुमार ने कहा कि इस राह से आने जाने वाले लोगों व स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों व अन्य लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है तथा कई बार हादसे भी हो चुके हैं। गांव वासी देवराज, सुशील कुमार, राकेश कुमार, गुलशन, मनोज, अमित आदि का कहना है कि इस बारे में एसडीएम बराड़ा व खंड विकास अधिकारी बराड़ा को कईं बार यहां का दौरा कर चुके हैं और गांववासियों ने डीसी अंबाला सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी लिखित रूप से सूचित कर चुके हैं लेकिन आज तक हमारी कोई मदद नहीं की गई। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा कि सड़क के किनारे नालों का निर्माण करने से यह समस्या हल हो सकती है इसलिए यहां पर नालों का निर्माण किया जाए। नाम न छापने की शर्त पर कुछ गांववासियों ने बताया कि मुख्य बाजार में एक तरफ के कुछ दुकानदार भी नालों के निर्माण के पक्ष में नहीं है जिस कारण यहां पर जलभराव की समस्या बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि सड़क से जलभराव की समस्या के समुचित समाधान के लिए नालों का निर्माण करे व व्यवधान पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

वर्जन :-
मैंने अपने कार्यकाल में सड़क पर जमें गंदे व बरसाती पानी की निकासी के लिए यहां नाले व अंडरग्राउंड पाईप डालने की योजना शुरू की। आधा बाजार कंप्लीट होने पर कुछ दुकानदारों ने ऐतराज जताया और काम को पूरा नहीं होने दिया। खंड विकास अधिकारी बराड़ा के संज्ञान में सारी समस्या प्रस्तुत है। विभाग सख्त कार्रवाई कर पानी की निकासी का इंतजाम करे।
-मोहन लाल, सरपंच