एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने किया नवनिर्मित लघु सचिवालय का औचक निरीक्षण
एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने किया नवनिर्मित लघु सचिवालय का औचक निरीक्षण 


अम्बाला, 18 फरवरी:-(जयबीर राणा थंबड़) एसडीएम सत्यावान सिंह मान ने आज नवनिर्मित लघु सचिवालय अम्बाला छावनी का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित लघु सचिवालय की फिनिशिंग व टचिंग का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए जिससे कि इसकी सुविधा लोगों को मिलने लगे। मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता राज कुमार ने एसडीएम को बताया कि एक सप्ताह में फिनिशिंग आदि का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। एसडीएम ने लघु सचिवालय के नवनिर्मित भवन के निरीक्षण के दौरान फायर फाईटिंग सिस्टम, ड्रेनेज सिस्टम, एसडीएम कार्यालय, कोर्ट रूम, तहसील कार्यालय, ऑफिसर रूम, ई-दिशा के लिए बनाए गये रूम, लाईब्रेरी तथा शौचालय आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन में पेयजल आपूर्ति के लिए लगाए गये आर ओ सिस्टम के बारे में भी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने सीसीटीवी कैमरों, फाल सिलिंग, लिफ्ट, वेटिंग एरिया, रिकार्ड रूम, कॉन्फ्रैंस रूम आदि का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि वे फिनिंशिग तथा साफ-सफाई का कार्य निर्धारित समय अवधि के दौरान पूर्ण करें। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कौताही एवं ढिलाई न बरती जाए।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार यशवंत, एसडीओ सुमित दलाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीण व एंजैसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे। फोटो नम्बर 9 से 11