विदेश में शिक्षा एवं व्यवसाय चयन के लिए एक्सटेंशन लेक्चर के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
विदेश में शिक्षा एवं व्यवसाय चयन के लिए एक्सटेंशन लेक्चर के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

बराड़ा, 15 फरवरी(जयबीर राणा थंबड़)

          कस्बा के संत मोहन सिंह लबाना खालसा गर्ल्स कॉलेज परिसर में आज प्राचार्य डॉ प्रवीण वर्मा के निर्देशन में एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल तथा कॉलेज के विद्यार्थियों का विदेश में शिक्षा एवं व्यवसाय चयन के लिए मार्गदर्शन किया गया। कॉमर्स विभाग तथा काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में समन्वयक रितु चांदना सहित माइग्रेशन तथा आईलेट विषय विशेषज्ञ वरुण कुमार तथा मिस पूजा आदि ने पासपोर्ट, वीजा तथा व्यय  आदि का विस्तृत विवरण बच्चों को समझाते हुए विदेश में अपने भारतीय अध्ययन के पश्चात आगे का कार्यक्रम तथा व्यवसाय के लक्ष्य को निर्धारित करने का परामर्श दिया ।विद्यार्थियों को अध्ययन के विषय का चयन सावधानी से करना चाहिए ताकि उन्हें शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत विदेश में आजीविका प्राप्त करने में सहायक सिद्ध हो सके। विश्व के लगभग सभी देशों में अंग्रेजी भाषा का वर्चस्व तथा प्रचलन है तथा  इसी एक भाषा के माध्यम से हमारे लिए अपनी आवश्यकताओं तथा भावनाओं को प्रकट करना सरल उपाय रहता है ।अतः अंग्रेजी भाषा का ज्ञान अति आवश्यक है, जिसके चलते हमें अंग्रेजी भाषा लिखने, बोलने तथा समझने में निपुण होना हमारी सफलता को सरल बना देता है ।किसी भी प्रकार की असावधानी  पासपोर्ट, वीजा तथा विदेश गमन की राह में बाधा बन सकती है, अतः विश्वसनीय सूत्रों से शिक्षा संस्थान, ट्रैवलिंग एजेंसी व अन्य बातों का सत्यापन अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर डॉ दलजीत कौर, डॉ सुमन देवी, डॉक्टर सरला सेठी, डॉ शशि खुराना, डॉ रितु चांदना, डॉ साधना, डॉक्टर पूजा, डॉक्टर नवनीत ,डॉक्टर सुरजीत कौर ,डॉक्टर ईंदू विज, डॉ सुषमा सहित कॉलेज का शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ तथा भारी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।


Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र