नगर परिषद, प्रशासन ओर पुलिस के संयुक्त अमले ने षुक्रवार को अतिक्रमण हटाया
खरगोन जिले के कसरावद मे
नगर परिषद, प्रशासन ओर पुलिस के संयुक्त अमले ने षुक्रवार को अतिक्रमण हटाया अभियान की शुरुआत की है। पूर्व सूचना के बाद सड़क किनारे पसरे अतिक्रमण को प्रशासन सख्ती दिखाते हुए जेसीबी से हटाने की कार्रवाई की। नाली पर किये कच्चे, पक्के निर्माण के साथ ही टीनशेड आदि को तोड़ा गया। दुकानों को जेसीबी से तोड़ते देख अन्य दुकानदार स्वयं ही अपने आगे का अतिक्रमण को हटाने लगे। तहसीलदार ने कहा कि कलेक्टर के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाजार में दुकानों के आगे अतिक्रमण फैला कर रखने वाले को कई बार हिदायत दी गई थी।  फिर भी जो सूचना को अमल में नहीं लाया उनके विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई है। अतिक्रमण हटाने के बाद पुन: अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी वसूला जाएगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान बाजार में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। लोग अपने अपने दुकानों के आगे से अतिक्रमण स्वयं हटा रहे थे। सड़क पर दुकानें रहने से जाम की समस्या बनी रहती है।
अजय जैन की खास खबर