चिरंजीवी शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित
*चिरंजीवी शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित,*
 
*विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं के साथ कोरोना टीकाकरण भी होगा*

संवाददाता वागा राम बोस की रिपोर्ट

बाड़मेर, 03 फरवरी। जिले में चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरो का आयोजन किया जाएगा। शिाविरों में कोरोना के टीके भी लगाए जाएंगे।  
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि इन शिविरो में ग्रामीणो को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाआंे से लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के पंजीयन भी होंगे तथा कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। उन्होने बताया कि 04 फरवरी को शिवकर, सांवलासी, राणासर, दरगुड़ा, आर्दश आडेल, कालेवा, रामपुरा, 05 फरवरी को सेतराउ, भाखरपुरा, पोसाल, झणकली, होडू, जानियाना, मोकलसर,  07 फरवरी को दुदाबेरी, सिधांसवा चौहान, रबासर, पोसाल, मगरा, रेवाड़ा मैया, सिवाना, 08 फरवरी को मारूड़ी, आलपुरा, सालारिया, भीयाड़, टाकुबेरी, खोखर, सेवाली, 09 फरवरी को बाड़मेर ग्रामीण, उड़ासर, पाण्डरवाली, राजड़ाल, सड़ा, टापरा, मज्जल, 10 फरवरी को महाबार, बायतु चौखला, सिंहार, दुधौड़ा, भाम्भुनगर, निम्बा की ढाणी, 11 फरवरी को भाडखा, सज्जन का पार, माधासर, भालीखाल, रातड़ी, अराबा चौहान, इन्द्राणा, 12 फरवरी को अभे का पार, भेडाणा, हुडो का तला, रामदेरिया, नवातला, खारड़ा भारतसिंह, 14 फरवरी को जालीपा, अणदाणियो की ढाणी, देवनगर, नवातला राठौड़ान, बाखासर, नागाणा, बामसीन, 15 फरवरी को भीण्डे का पार, भलीसर, हाथला, लक्ष्मीपुरा, जुनामीठा खेड़ा, घड़ोई चारणान, लालाना स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होगे। इन शिविरो में कोविड-19 वैक्सीनेशन भी किया जायेगा। 
*ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर*
उन्होने बताया कि 04 फरवरी को सीएचसी बायतु, 09 फरवरी को सीएचसी गुड़ामालानी एवं 11 फरवरी को सीएचसी चौहटन में ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर आयोजित होगा, जिसमें ग्राम पंचायत कैम्पो से रेफर्ड समस्त मरीजो का आवश्यकतानुसार निदान व उपचार प्रदान किया जायेगा। साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु विशेषज्ञों का मेडीकल बोर्ड, मोतियाबिन्द, पाईल्स एंव अन्य शल्य क्रिया, महिला/पुरूष नसबंदी, आरसीटी/स्केलिंग व अन्य दंत रोगियो को सेवाये देने हेतु नैत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं दंत रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल से अपनी सेवाएं देगे।
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र