श्री कृष्ण यादव समाज कल्याण समिति की बैठक रविवार को आर.के . यादव प्रदेश अध्यक्ष ने यदुजनो से उपस्थित होने किया आग्रह
इटारसीश्री कृष्णा यादव समाज कल्याण समिति इटारसी जिला होशंगाबाद के द्वारा सर्व यादव समाज की (महिला- पुरुष,युवा) की संयुक्त बैठक दिनांक- 20 फरवरी 2022 रविवार को दोपहर पश्चात 4 pm बजे से श्री यादव भवन इटारसी पर आयोजित की गई है।बैठक में मासिक एवम 5 फरवरी के कार्यक्रम का आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जाएगा , गत 5 फरवरी 2022 को बसंत पंचमी की पावन तिथि पर {निशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम} श्रीकृष्ण विवाह (रुक्मणीमंगल)महोत्सव अंतर्गत10 जोड़ो का निशुल्क विवाह व,युवक युवती परिचय सम्मेलन के तहत करीब 250 प्रतिभागियों का परिचय, एवम प्रतिभावान विद्यार्थियों व वरिष्ठ के यदुजनो का सम्मान किया गया था,एवम समाज की गतिविधियों की वार्षिक पत्रिका श्रीकृष्ण यदुवंशम स्मारिका का विमोचन किया गया । कार्यक्रम के सभी बिंदु के गुण-दोषो पर चर्चा कर समीक्षा की जावेगी।श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव समिति अध्यक्ष श्री मुकेश यादव(बल्ला पहलवान)कार्यक्रम क्रियान्वन पर एवम सभी विभागीय समितियो के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य बैठक में उपस्थित होकर कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर अभिमत सुझाव प्रस्तुत करें ताकि आगामी वर्ष में कार्यक्रम को बेहत भव्यता से आयोजित किया जा सके।बेठक में कोरोना महामारी के बचाव हेतु शासन निर्देश ,गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है सभी यदुजन सादर आमंत्रित है।
दो गज की दूरी मास्क जरूरी