टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के संसद में जैन समाज को लेकर की गई
खरगोन 
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के संसद में जैन समाज को लेकर की गई टिप्पडी को लेकर समाज मे आक्रोश देखा जा रहा है। सोमवार को महुआ के बयान पर आपत्ति जताते हुए सकल जैन समाज ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर उक्त बयान को लोकसभा के रिकॉर्ड से हटाने की मांग की। समाजजनों ने बताया कि मोइत्रा ने सदन के पटल से गैर जिम्मेदाराना बयान देकर जैन समाज की भावनाओ को आहत किया है। मोइत्रा को जैन समाज के भोजन, संस्कारो का अध्धयन करना चाहिये। जैन समाज के अहिंसा, शाकाहार के विचारों, भावनाओ को समूचे विश्व मे सराहा जाकर अनुसरण करते है ऐसे समाज पर अमर्यादित टिप्पड़ी करना एक संवैधानिक पद पर बैठे सांसद को सोभा नही देता।