अखिल भारतीय खटीक महासभा बूंदी द्वारा पुलिस अधीक्षक यादव का आफ्रिकन समानता तीन एक पहल पर किया अभिवादन।
अखिल भारतीय खटीक महासभा बूंदी द्वारा पुलिस अधीक्षक यादव का आफ्रिकन समानता तीन एक पहल पर किया अभिवादन।

बूूंदी-अखिल भारतीय खटीक महासभा द्वारा पुलिस अधीक्षक जय यादव का ऑपरेशन समानता की नेक पहल पर माला पहनाकर अभिवादन किया ।  खटीक महासभा जिला अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि पिछले दिनों बूंदी के ग्रामीण क्षेत्र नीम का खेड़ा में दलितों को घोड़ी पर बैठकर बिंदोरी निकालने से रोका गया था। जहां पर जिला प्रशासन ने पहुंचकर दूल्हे को घोड़ी पर बेटा कर बिंदोरी निकालने का प्रयास किया लेकिन दलित परिवार ने डर के मारे घोड़ी नहीं मंगवाई थी इसलिए प्रशासन ने रिक्शा में बैठाकर बिंदोरी निकलवाई थी। से सबक लेते हुए जिला कलेक्टर रेनू जयपाल एवं पुलिस अधीक्षक जय यादव द्वारा बूंदी जिले के ऐसे 30 गांवों को चिन्हित किया है जहां पर दलितों को घोडी पर बैठा कर बिंदोरी नही निकालने की परंपरा है। और जिला प्रशासन द्वारा ऑपरेशन समानता की शुरुआत कर चढ़ी गांव में दलित परिवार के दूल्हे की शादी में बिंदोरी से 2 दिन पहले ही प्रशासन द्वारा ग्राम वासियों को समझाइश कर धूमधाम से दलित दूल्हे की बिंदोरी निकाली गई दूल्हे का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया इससे पूरे प्रदेश में बहुत ही अच्छा संदेश गया है और मुख्यमंत्री ने भी बूंदी जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए पूरे राजस्थान में ऑपरेशन समानता चलाने के लिए कहां है। इस पहल से पूरे जिले सर्व समाज के लोग जिला कलेक्टर रेनू जयपाल एवं पुलिस अधीक्षक जय यादव का सम्मान कर रहे हैं।