तारिक इलेवन भोपाल ने शिवाजी इलेवन बैतूल वाई डी पान्ड्रा दिल्ली को हराकर सुपर 8 मे पहुची।
तारिक इलेवन भोपाल ने शिवाजी इलेवन बैतूल वाई डी पान्ड्रा दिल्ली को हराकर सुपर 8 मे पहुची।

सारनी। कैलाश पाटील

राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के सत्रवे दिन तीन मैच खेले गये। पहला मैच अजमस्त तारीक इलेवन भोपाल एवं शिवाजी इलेवन बैतुल के बीच खेला गया। अजमस्त तारीक इलेवन भोपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल ने निर्धारित 12 ओवरों में 3 विकेट खोकर 178 रन बनाए । 179 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवाजी इलेवन बैतुल ने 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 79 रन ही बना पाई और यह मैच 99 रनों से अजमस्त तारीक इलेवन भोपाल ने जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच बबुआ जिन्होंने बल्लेबाजी में 38 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली एवं गेंदबाजी में 2 ओवर डालकर 1 विकेट हासिल किया और मैन ऑफ द मैच बने।आज के दिन का दूसरा मैच ब्लैक पैंथर बोरदही और वायडी पांढरा दिल्ली के बीच खेला गया। वायडी पांढरा दिल्ली हरियाणा पंजाब के एक से बढ़कर एक आलराउड़र खिलाड़ियो ने ग्राउण्ड मे प्रर्दशन कर दर्शको का दिल जीत लिया। वायडी पांढरा दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए वायडी पांढरा दिल्ली ने 6 विकेट खोकर 144 रन और 145 रनों का लक्ष्य ब्लैक पैंथर बोरदही के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोरदही ने 7 विकेट खोकर 10 ओवर में महज 78 रन ही बना पाई और यह मैच वायडी पांढरा दिल्ली 66 से जीत गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सोनू जिन्होंने 16 गेंद पर 43 एवं 1विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने।   आज के दिन का तीसरा मैच तारीक इलेवन भोपाल और वायडी पांढरा दिल्ली के बीच खेला गया वाय डी पांढरा दिल्ली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वायडी पांढरा दिल्ली ने निर्धारित 10 ओवर के मैच में मात्र 7 ओवर ही खेल पाई और ऑल आउट होकर महज 40 रन ही बनाए 41 रनो के लक्ष्य का पिछा करने उत्तरी तारीक इलेवन भोपाल ने 1 विकेट खोकर 5 वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच 9 विकेट से यह मैच जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच बबुआ जिन्होंने 11 गेंदों पर 29 रन बनाए और गेंदबाजी में 3 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने।