कुन्दा नदी पर बन रहे 300सौ फीट लम्बे व 10फिट चौड़े पुल निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है।
• Aankhen crime par
भगवानपुरा। प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नन्हेंश्वर धाम में कुन्दा नदी पर बन रहे 300सौ फीट लम्बे व 10फिट चौड़े पुल निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। शुरुआत में 8पिलर खड़े किए जाएंगे जो शिवरात्रि तक लगने का अनुमान है। शनिवार को पूल के पहले पिलर की नीवं रखी गयी। आपको बता दे कि यह पूल लालपत्थरों से निर्मित हो रहा है जो राजस्थान के जयपुर से लाये गए है।प्रदेश का एकमात्र ऐसा अनोखा पूल है जो पूरे लालपत्थरों से बनाया जा रहा है।मुरैना के कारीगर पत्थरों को तराशकर पूल के लिए तैयार कर रहे है। यह पूल श्री हरीओम बाबाजी के मार्गदर्शन में बन रहा है। जनसहयोग से पूल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें पांच सौ से अधिक सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है वर्तमान में साढ़े चार सौ से अधिक सदस्य जुड़ चुके है। प्रत्येक सदस्य से 25- 25 हज़ार रु लिए गए। अगले साल तक पूल पूरी तरह तैयार होने का अनुमान है। बता दे कि बड़े बड़े पत्थरों को उठाने एवं सही तरीके से व्यवस्थित रखने के लिए क्रेन लगाई जा रही है। नन्हेंश्वर धाम की निमाड़ एवं प्रदेशभर में अपनी खास पहचान है। यहाँ पर अद्भुत श्री हाटकेश्वर महादेव की शिवलिंग है जो वर्षभर जलमग्न रहती है जिसके दर्शन के लिए गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र सहित अन्य शहरों से शिवभक्त दर्शन के लिए आते है।