मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रदीप मोजेश ने बताया कि 27 फरवरी से प्रारंभ हुए राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन 28 फरवरी सोमवार को जिले के समस्त विकास खंडों में 0 से 5 वर्ष के 23,286 बच्चों ने पोलियो की दवा पी। टीकाकरण दल द्वारा 1,38,722 घरों घर जाकर हाउस मार्किंग की एवं छूटे हुए बच्चों को पोलियो दवा पिलाई । अभियान का तीसरा दिन तीसरा एवं अंतिम दिन 2 मार्च बुधवार को होगा जिसमें टीकाकरण दल द्वारा घर घर जाकर पोलियो दवा पीने से छूटे बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया जाएगा। नर्मदापुरम में 4155, इटारसी में 3843, पचमढ़ी में 1200, बनखेड़ी में784, पिपरिया में2480, सोहागपुर में 3709, माखन नगर में1047, सुखतवा में 2581,डोलरिया में 1401 एवं सिवनी मालवा में 2086 बच्चों को दवा पिलाई गई इस प्रकार कॉल 23286 बच्चों को दवाई पिलाई गई ग्राम पालनपुर में श्रीओम प्रकाश पटेल के घर 2 माह की आयु की जुड़वा लड़कियों काव्या, कामव्या को पोलियो की दवा पिलाई।
पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन 23,286 बच्चों ने पी पोलियो दवा
• Aankhen crime par