प्रतियोगिता का सुपर सेमीफायनल और फायनल 20, फरवरी को।
प्रतियोगिता का सुपर सेमीफायनल और फायनल 20, फरवरी को।
सेमीफायनल मे शारिक इलेवन भोपाल,रेड रोज शोभापूर,शिवा इलेवन पाथाखेड़ा, तारिक इलेवन भोपात पहुची

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब  के तत्वधान में स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के इक्कीसवे दिन तीन मैच खेले गये। पहला मैच साईं सुपर बाजार बगडोना एवं सरताज इलेवन बैतूल के बीच खेला गया। साईं सुपर बाजार बगडोना ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी सरताज इलेवन बैतूल ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 102 रन बनाए 103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईं सुपर बाजार बगडोना ने 9 वे ओवर में 4 बिकेट खोकर 103 रन बनाकर यह मैच 6 विकेट से जीत लिया, इस मैच के मैन ऑफ द मैच अनुप जिन्होंने 7 गेंदों पर 31 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने। वही दूसरा मैच अजमस्त तारीक इलेवन भोपाल और हैदरी क्रिकेट क्लब इटारसी के बीच खेला गया। अजमस्त तारीक इलेवन भोपाल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदरी क्लब इटारसी ने निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 91 रन बनाए 92 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तारीक इलेवन भोपाल ने आठवें ओवर में 5 विकेट खोकर 95 रन बनाए और यह मैच 5 विकेट से जीत गए इस मैच के मैन ऑफ द मैच चंदन जिन्होंने 16 गेंदों पर 42 रन मारकर मैन ऑफ द मैच बने। आज के दिन का तीसरा मैच तारीक इलेवन भोपाल एवं साईं सुपर बाजार बगडोना के बीच खेला गया साईं सुपर बाजार बगडोना ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी करने उतरी तारीक इलेवन भोपाल ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 124 रन बनाए और 125 रनो का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी सांई सुपर बाजार बगडोना ने 10ओवर में 8 विकेट खोकर 74 रन ही बना पार्ई और यह मैच 50 रनो से जमस्त तारीक इलेवन भोपाल जीत गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच अजीम लाला जिन्होंने 17 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। मैच के मुख्य अतिथि पाथाखेडा चौकी प्रभारी राहूल रघुवंशी, साई आटोमोबाइल्स बैतूल के संचालक उज्जवल प्रताप सिह, आमीरउल्ला खान बंटी भाई अमित सपरा काली माई व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश हारोड़े प्रकाश शिवहरे किशोर बरदे भिमबहादर थापा  विक्की सिह, रामप्रवेश सिह ओमप्रकाश सिह रामजन्म सिंह रंजीत सिंह नन्हे सिह सुधा चंद्रा जीपी सिंह  प्रमोद कुमार सिंह दयानंद सिह योगेश बर्डे मनोज ठाकुर लक्ष्मन साहू प्रकाश डेहरीया अमित अग्रवाल अजय प्रजापति खुशीलाल पवार किशोर डेहरिया बंटी पंडाग्रे राजा गोहे सुभाष सिंह संजीत चौधरी सज्जाद अंसारी उपस्थित थे।