बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
प्रदेश के इंदौर शहर में 550 मीट्रिक टन क्षमता के गोबर-धन ( बायो सीएनजी ) प्लांट का लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 19 फरवरी 2022 को दोपहर 1 बजे नियत है। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा पाथाखेड़ा चैक पोस्ट साप्ताहिक बाजार के समीप न्यू पुलिस चौकी के सामने में आधुनिक एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जनप्रतिनिधिगण समस्त स्कूली विद्यार्थी स्टॉफ, सामाजिक संगठन, स्व सहायता समूहों के सदस्यों एवं समस्त आम नागरिकों से कार्यक्रम के नियत स्थल पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।